जो रूट ने इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

England v New Zealand: Day 4 - Second Test LV= Insurance Test Series
England v New Zealand: Day 4 - Second Test LV= Insurance Test Series

Ad

इंग्लैंड (England) की टीम को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पराजय के साथ ही सीरीज भी गंवानी पड़ी है। कीवी टीम ने 1-0 से सीरीज जीती। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) इस हार से काफी निराश नजर आए और अहम प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड ने हमें पूरी तरह से पछाड़ दिया।

जो रूट ने कहा कि गेंद के साथ कई मौकों पर आपका सत्र खराब हो सकता है, लेकिन आपके पास बल्ले से ऐसा सत्र नहीं हो सकता है। इससे हमें खेल की कीमत चुकानी पड़ी। बेशक, हम अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर हो सकते थे। पूरे मैच के दौरान न्यूजीलैंड ने निश्चित रूप से हमें मात दी। यदि आप कुछ विकेट खो देते हैं, तो हम इससे कैसे पार पाने वाले हैं या हम दस ओवर की अवधि के लिए दबाव का प्रबंधन कैसे करेंगे, इन चीजों देखना होता है। तकनीकी रूप से बहुत अधिक देखने के बजाय, मानसिक रूप से हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम बहुत लचीले हैं और मैच के मार्ग को बेहतर ढंग से प्रबंधित करना है। विपक्षी टीम को देखकर आप उनसे यह सीख सकते हैं।

जो रूट का पूरा बयान

इंग्लिश कप्तान ने कहा कि पीछे आपने अच्छा किया है, तो उसे याद करें और उस ड्रेसिंग रूम के अनुभव का उपयोग करें। आप बहाने ढूंढ सकते हैं लेकिन हकीकत यही है कि न्यूजीलैंड ने हमें पछाड़ दिया। उन्होंने वास्तव में अच्छा खेल दिखाया और हम ऐसा नहीं कर पाए। यही निराशाजनक है, हम जानते हैं कि हमारी टीम बेहतर है।

England v New Zealand: Day 4 - Second Test LV= Insurance Test Series
England v New Zealand: Day 4 - Second Test LV= Insurance Test Series

रूट ने यह भी कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास कितने प्लान हैं या आपके पास कितना अभ्यास है। जब आप टेस्ट मैच के माहौल में आते हैं तो आपको विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। यह एक चीज है जिसे हम इस सप्ताह बेहतर तरीके से प्रबंधित कर सकते थे। मौके जब मिलते हैं, तो उनको भुनाना काफी अहम होता है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications