जो रूट ने एशेज के लिए होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर दी प्रतिकिया

टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है
टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है

Ad

इस साल के अंत में इंग्लैंड टीम (England Team) को एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) का दौरा करना है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) ने इस प्रतिष्ठित सीरीज के लिए अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं की है। दरअसल इंग्लिश खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में बॉयो बबल में कुछ छूट की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसे में अभी चीजें स्पष्ट नहीं हुई है और यही कारण है कि रूट की भागीदारी की स्थिति अब तक साफ नहीं हो सकी है।

भले ही अब तक इंग्लिश कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर अपनी पुष्टि नहीं की हो लेकिन इसके बावजूद वह दौरे को लेकर उत्साहित नजर आए हैं। उन्होंने इस संदर्भ में कहा कि मुझे लगता है कि मैं सभी की ओर से बोलता हूं कि ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज उन चीजों में से एक है, जिसके लिए आप बेसब्र होते हैं। मैं अपने करियर में जिस पड़ाव में हूं, यह मेरा आखिरी दौरा हो सकता है। निश्चित रूप से यह कुछ ऐसा है जो आप वहां पर इतिहास बनाने के लिए बेताब हैं और कुछ विशेष करना चाहते हैं।

रूट ने बताया कि वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है। इंग्लिश कप्तान ने आगे कहा कि अभी तक हम निश्चित निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं। एक बार जब यह जानकारी आ जाती है और हमारे पास थोड़ी अधिक स्पष्टता होगी। हमें उम्मीद है कि हम इस साल कुछ खास करने की स्थिति में होंगे।

जो रूट ने पिछले कुछ समय में काफी अच्छी फॉर्म दर्शाई है
जो रूट ने पिछले कुछ समय में काफी अच्छी फॉर्म दर्शाई है

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एशेज सीरीज की शुरुआत 08 दिसंबर को गाबा टेस्ट से हो जाएगी। वहीं दूसरा मुकाबला एडिलेड में 16 दिसंबर से खेला जाएगा, जो कि सीरीज का इकलौता डे-नाइट टेस्ट होगा। इसके बाद बॉक्सिंग-डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान में आयोजित होगा। सीरीज का चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 05 जनवरी और 14 जनवरी 2022 से खेला जाना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को दौरे का एक प्लान भेजा है। हालांकि उसमें क्या है, यह साफ़ नहीं हुआ है लेकिन कयास लगाए गए हैं कि बायो बबल से सम्बंधित कुछ चीजें होंगी।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications