खतरे में सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी ने टेस्ट में ठोक दिया एक और सैकड़ा

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर जो रूट की निगाहें
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर जो रूट की निगाहें

Joe Root Smashed Another Test Century : इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस वक्त रन मशीन बने हुए हैं। उनके बल्ले से एक के बाद एक लगातार शतक निकल रहे हैं। जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया है। जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में यह कुल मिलाकर 34वां शतक है और वो अब इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जिस तरह से जो रूट लगातार शतक लगाते जा रहे हैं, उसी वजह से अब सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड पर भी खतरा मंडराने लगा है।

Ad

जो रूट इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बने बल्लेबाज

जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 143 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपना यह शानदार फॉर्म दूसरी पारी में भी बरकरार रखा और 121 गेंद पर 10 चौके की मदद से 103 रन बनाए। जो रूट ने इस तरह टेस्ट क्रिकेट में अपना 34वां शतक जड़ दिया। उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कुक ने इंग्लैंड के लिए 33 शतक लगाए थे और अब जो रूट ने 34 शतक जड़ दिए हैं।

Ad

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर जो रूट की निगाहें!

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाने के बाद अब जो रूट की निगाहें वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड पर होंगी। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल मिलाकर 51 शतक लगाए थे। अगर जो रूट को उनका रिकॉर्ड तोड़ना है तो फिर 18 शतक और लगाने होंगे। जबकि महज एक और शतक लगाने पर जो रूट टेस्ट क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वो एक ही झटके में यूनिस खान, ब्रायन लारा, सुनील गावस्कर और महेला जयवर्द्धने जैसे बल्लेबाजों से आगे निकल जाएंगे।

आपको बता दें कि जो रूट ने 145 टेस्ट मैचों में 34 शतक लगाए हैं और सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच में 51 शतक जड़े थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications