5 Batters Most Test Runs Against India: लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच का पहला दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के लिए काफी खास रहा और उन्होंने शतक पूरा किए बिना ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इस दौरान रूट ने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की। भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बना चुके रूट पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के खिलाफ 3000 रन पूरे किए। रूट ने अपनी 99* रन की पारी के दौरान जैसे ही 45वां रन पूरा किया, उन्होंने इस बड़ी उपलब्धि को अंजाम दे दिया।इस आर्टिकल में हम उन 5 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।5. क्लाइव लॉयड - 2344 रनइस लिस्ट में पांचवें स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड का नाम शामिल है। लॉयड ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 1966-1983 के दौरान 28 मैचों की 44 पारियों में 58.60 की औसत से 2344 रन बनाए। इस दौरान कैरेबियाई दिग्गज के बल्ले से 7 शतक और 12 अर्धशतक भी आए।4. स्टीव स्मिथ - 2356 रनBORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 27 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Gettyआधुनिक दौर के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को भी भारत के खिलाफ खेलना खूब रास आता है। स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ कई यादगार पारियां खेली हैं, इसी वजह से उनका रिकॉर्ड भी जबरदस्त है। स्मिथ के नाम 24 मैचों की 46 पारियों में 2356 रन दर्ज हैं। उन्होंने ये रन 58.90 की औसत से बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 5 अर्धशतक भी शुमार हैं।3. एलिस्टेयर कुक - 2431 रनइंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड भी शानदार है और वह टेस्ट में भारत के खिलाफ तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कुक ने अपने करियर में टीम इंडिया के खिलाफ 30 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान 54 पारियों में 47.66 की औसत से 2431 रन बनाए। उनके बल्ले से 7 शतक और 9 अर्धशतक भी आए।2. रिकी पोंटिंग - 2555 रनऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने भी भारत के खिलाफ टेस्ट में अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया है और वह सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। पोंटिंग ने 29 मैच की 51 पारियों में 54.36 की औसत से 2555 रन बनाए, जिसमें 8 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।1. जो रुट - 3054 रन भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के जो रूट के नाम दर्ज हैं। रूट ने टीम इंडिया के खिलाफ 33 मैच खेले हैं और इस दौरान 60 पारियों में 58.73 की बेहतरीन औसत से 3054 रन बनाए हैं। रूट के बल्ले से 10 शतक और 13 अर्धशतक भी आए हैं।