Joe Root Surpassed Ricky Ponting: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में हो रहा है, जिसमें इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने की रेस में आगे चल रही है। इसकी बड़ी वजह जो रूट हैं, जिन्होंने बल्लेबाजी के दौरान टेस्ट करियर का 38वां शतक जमाया। मौजूदा टेस्ट सीरीज में ये रूट की दूसरी सेंचुरी है। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान रूट ने कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए हैं। अब रूट टेस्ट में पोंटिंग को पछाड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे जिन्हें रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट में शतक लगाकर अपने नाम दर्ज किए।5. भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनेदाएं हाथ का ये दिग्गज बल्लेबाज अब टेस्ट फॉर्मेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में टॉप पर आ गया है। टीम इंडिया के खिलाफ ये रूट का 12 टेस्ट शतक रहा। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के नाम दर्ज था। उन्होंने मेन इन ब्लू के विरुद्ध 11 शतक जमाए हैं।4. घरेलू सरजमीं पर किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बनेरूट ने घरलू सरजमीं पर जिस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाए हैं, तो टीम इंडिया है। रूट ने भारत के खिलाफ 9 शतकीय पारियां खेल ली हैं। रूट उन बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने घरेलू धरती पर किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का कारनामा किया है। पहले ये रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज था।3. टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कुमार संगकारा की बराबरी कीइंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का ये टेस्ट करियर में 38वां शतक है। अब वह टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं। 38 शतकों के साथ कुमार संगकारा भी चौथे नंबर पायदान पर काबिज हैं।2. एक्टिव प्लेयर्स में 56 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाजएक्टिव प्लेयर्स में 56 लगाने वाले जो रूट विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे विराट कोहली हैं, जिनके नाम 82 शतक हैं। किंग कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं।1. टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गएजो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया है। उनके नाम 168 मैचों में 13378 रन दर्ज हैं। रूट अब पोंटिंग से आगे निकल गए हैं। रूट अब बस सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं, जिन्होंने 15921 रन बनाए हैं।