इंग्‍लैंड (England Cricket team) के कप्‍तान जो रूट (Joe Root) ने मंगलवार को अभ्‍यास सत्र के बाद एक फैन को अपने ग्‍लव्‍स फेंककर देने की कोशिश की। हालांकि, यह देखकर सब हैरान हो गए कि रूट ने जो ग्‍लव्‍स फेंके, वो पेड़ में जाकर अटक गए।कई प्रयासों के बाद ग्‍लव्‍स को पेड़ से निकाला गया। आप यहां पूरी घटना का वीडियो देख सकते हैं। Bharat Sundaresan@beastieboy07Talk of bizarre ends to a nets session. ⁦ ⁦@root66⁩ spots an English fan, tries chucking a pair of his gloves to her, they get caught in a tree. He walks away shaking his head. But following some ingenious attempts, the gloves are finally & deservedly retrieved #Ashes11:44 AM · Dec 7, 202181358Talk of bizarre ends to a nets session. ⁦ ⁦@root66⁩ spots an English fan, tries chucking a pair of his gloves to her, they get caught in a tree. He walks away shaking his head. But following some ingenious attempts, the gloves are finally & deservedly retrieved #Ashes https://t.co/Rgjv8EQYjDपता हो कि इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला टेस्‍ट 8 दिसंबर से ब्रिस्‍बेन में शुरू हो रहा है।इंग्‍लैंड ने पहले टेस्‍ट के लिए 12 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कीइंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को ब्रिस्‍बेन में होने वाले पहले टेस्‍ट के लिए अपनी 12 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है। जॉनी बेयरस्‍टो और जेम्‍स एंडरसन जैसे प्रमुख खिलाड़ी पहले टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं।मेहमान टीम ने बयान जारी करके बताया कि अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन पूरी तरह फिट हैं, लेकिन उन्‍हें पहले टेस्‍ट में आराम दिया गया है। हालांकि, टीम अपने स्‍टार ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स की वापसी से काफी खुश है, जिन्‍होंने भारत में मार्च में आखिरी टेस्‍ट मैच खेला था।जोस बटलर ने कहा, 'बेन स्‍टोक्‍स का खेलने के लिए उपलब्‍ध होना हमारे लिए बड़ी सकारात्‍मक बात है। वह टीम में काफी कुछ लेकर आते हैं। उनकी शैली और मैदान के अंदर उनका चरित्र, हम सभी इसके बारे में अच्‍छी तरह जानते हैं।'बटलर ने आगे कहा, 'यहां चुनौती कठिन होगी और उन्‍हें अभ्‍यास मैच खेलने का मौका भी नहीं मिला। मगर उन्‍होंने नेट्स पर अच्‍छी गेंदबाजी की। मैंने वहां उनका सामना किया और वह काफी अच्‍छी लय में नजर आए।'पहले टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड का 12 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड: जो रूट (कप्‍तान), स्‍टुअर्ट ब्रॉड, रॉरी बर्न्‍स, जोस बटलर, हसीब हमीद, जैक लीच, डेविड मलान, ओली पोप, ओली रोबिंसन, बेन स्‍टोक्‍स, क्रिस वोक्‍स और मार्क वुड।