बारगर्ल पर आया दिल, बिना शादी बना पिता; इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज की दिलचस्प लव स्टोरी

Sneha
joe root love story
जो रूट और उनकी पत्नी कैरी कॉट्रेल (Photo Credit - Instagram/root66)

Joe Root Love Story: श्रीलंका इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने सिर्फ 4 दिन में ही अपने नाम कर लिया। इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो रूट के बल्ले से एक मैच विनिंग पारी देखने को मिली। वहीं, रूट ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। टेस्ट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में उन्होंने भारत के राहुल द्रविड़ और ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर को छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर जगह बना ली।

Ad

मैदान के अंदर जो रुट काफी शांत रहते हैं और अपनी बल्लेबाजी व गेंदबाजी से ही ज्यादातर जलवा दिखाते नजर आते हैं। हालांकि, मैदान के बाहर इस खिलाड़ी की जिंदगी काफी दिलचस्प है और उनकी लव स्टोरी के बारे में शायद कुछ ही लोगों को पता होगा। ऐसे में आज हम आपको रुट की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।

कौन हैं जो रूट की पत्नी?

जो रूट की पत्नी का नाम कैरी कॉट्रेल है। रूट ने कैरी कॉट्रेल से साल 2018 में शादी की थी, जो लंबे समय तक उनकी गर्लफ्रेंड रही थीं। रूट ने खास अंदाज में कैरी को प्रपोज किया था, जिसके बाद ये जोड़ी सुर्खियों में आ गई थी। रूट और कॉटरेल तकरीबन दो साल तक एक-दूसरे को डेट करते रहे थे। अब इन दोनों के दो बच्चे हैं, जिसमें एक बेटा और एक बेटी है। बेटी के जन्म के समय रूट ने क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक लेकर अपनी पत्नी के साथ समय बिताया था।

Ad

बता दें कि रूट की जिंदगी में आने से पहले कैरी कॉट्रेल लीड्स के द आर्क के एक बार में काम करती थीं। यहीं, इन दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट की तरफ से खेलने वाले रूट यहीं के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि रूट और कैरी अकसर बार में समय बिताते थे। कैरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार पोस्ट करती रहती हैं।

Ad

शादी के पहले ही बन गए थे पिता

जो रूट उन क्रिकेटर्स में शामिल हैं, जो बिना शादी के ही पिता बन गए थे। दरअसल, रूट और कॉट्रेल अपने पहले बच्चे के माता-पिता साल 2017 में ही बन गए थे। तब बेटे अलफ्रेड का जन्म हुआ था। इसके बाद ही इस कपल ने शादी की थी। इस जोड़ी ने 1 दिसंबर 2018 को शादी की रस्में निभाईं थी। कैरी कॉट्रेल कई बार रूट के साथ भारत दौरे पर आ चुकी हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications