एडिलेड डे-नाईट टेस्ट मैच में मुश्किलों में फंसी इंग्लैंड टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान जो रूट वॉर्म-अप के दौरान इंजरी का शिकार हो गए और चौथे दिन की शुरूआत में वो मैदान से बाहर रह सकते हैं। इंग्लैंड की मेडिकल टीम उनकी इंजरी का जायजा ले रही है।जो रूट हुए इंजरी का शिकारवॉर्म-अप के दौरान बल्लेबाजी करते हुए जो रूट इंजरी का शिकार हो गए। जब तक इंग्लैंड की मेडिकल टीम उनकी चोट के बारे में कोई रिपोर्ट नहीं देती है तब तक वो मैदान से बाहर रहेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एक प्रवक्ता ने रूट की इंजरी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,इंग्लैंड के कप्तान जो रूट खेल के चौथे दिन की शुरूआत में मैदान में नहीं उतरेंगे। वॉर्म अप के दौरान थो-ड्राउन से वो इंजरी का शिकार हो गए हैं। इस समय मेडिकल टीम द्वारा उनकी चोट का जायजा लिया जा रहा है।cricket.com.au@cricketcomauEngland captain Joe Root will not be on the field at the start of play today after being hit in the abdomen during throw downs in the warm-up before play. He is currently being assessed by the England medical team #Ashes9:14 AM · Dec 19, 202191242England captain Joe Root will not be on the field at the start of play today after being hit in the abdomen during throw downs in the warm-up before play. He is currently being assessed by the England medical team #Ashes