5 batters with most test runs in 2024: 2024 का अंत होने ही वाला है और ज़िम्बाब्वे - अफगानिस्तान के बीच बुलावायो खेला गया मैच साल का आखिरी मैच साबित हुआ। टेस्ट क्रिकेट में इस साल काफी बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए सभी टीम के बीच जबरदस्त टक्कर रही। साल के अपने आखिरी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई, वहीं भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया का भी फाइनल में जाना लगभग पक्का है।2024 में कई बल्लेबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से चौंकाया और टीम की जीत में भी अपना अहम योगदान दिया। जहां एक तरफ काफी युवा बल्लेबाजों ने प्रभावित किया वहीं दूसरी तरफ कुछ अनुभवी दिग्गजों ने भी अपना जलवा दिखाया। हालाँकि काफी ऐसे बल्लेबाज भी रहे जिनसे टीम को उम्मीदें थी लेकिन वह फ्लॉप रहे। आइये नज़र डालते हैं 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों पर।5. कामिन्दु मेंडिस (श्रीलंका) - 1049 रनश्रीलंका के नए डॉन ब्रैडमैन कहे जाने वाले कामिन्दु मेंडिस ने 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर रहे। कामिन्दु मेंडिस ने 9 टेस्ट की 16 पारियों में लगभग 75 की औसत एवं 5 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 1049 रन बनाये। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने गॉल में 182 रन की नाबाद पारी खेली थी जो उनका साल का सर्वाधिक स्कोर रहा।4. हैरी ब्रूक (इंग्लैंड) - 1100 रनइंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया और इस दौरान वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर भी पहुंचे। हैरी ब्रूक ने इस साल 12 टेस्ट की 20 पारियों में 55 की औसत एवं 4 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 1100 रन बनाये। पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में उन्होंने 317 रन की पारी खेली थी जो उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।3. बेन डकेट (इंग्लैंड) - 1149 रनइंग्लैंड के टेस्ट ओपनर बेन डकेट ने भी 2024 में अपने बल्ले से बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे। बेन डकेट ने 17 टेस्ट की 32 पारियों में 37 की औसत एवं 2 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 1149 रन बनाये। भारत के खिलाफ राजकोट में डकेट ने 153 रन बनाये थे जो साल का उनका सर्वाधिक स्कोर रहा।2. यशस्वी जायसवाल (भारत) - 1478 रनभारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं और 2024 में उन्होंने अपने रिकॉर्ड से सबको चौंका दिया। जायसवाल ने इस साल 15 टेस्ट की 29 पारियों में लगभग 55 की औसत से 1478 रन बनाये और सबसे ज्यादा रन के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। जायसवाल ने इस साल 3 शतक जिसमें दो दोहरे शतक थे और उसके अलावा उनके नाम 9 अर्धशतक भी रहे। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में उन्होंने 214 रन की नाबाद पारी खेली थी जो उनका सर्वाधिक स्कोर है।1. जो रुट (इंग्लैंड) - 1556 रनपिछले कुछ समय से इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और इसी वजह से वह 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं। रुट ने इस साल 17 टेस्ट की 31 पारियों में 55.57 की औसत एवं 6 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 1556 रन बनाये। जो रुट ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 262 रन की पारी खेली थी जो उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है।