खूंखार गेंदबाज बनेगा IPL 2025 मेगा ऑक्शन का हिस्सा! फ्रेंचाइजी लुटा सकती हैं करोड़ों रूपए 

India v England: Semi-Final - ICC Men
India v England: Semi-Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Jofra Archer likely to be available for IPL 2025 Mega Auction: भारतीय फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल का जलवा शुरुआत से ही रहा है और देश-विदेश का हर खिलाड़ी इसमें खेलना चाहता है। इस लीग का अब 18वां सीजन 2025 में खेला जाएगा लेकिन उससे पहले इसी महीने 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। इसके लिए 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम भेजा था लेकिन उनमें से सिर्फ 574 खिलाड़ियों को ही शॉर्टलिस्ट किया गया है। हालांकि, बताया जा रहा था कि जिन खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के लिए चुना गया है, उनमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम शामिल नहीं है। इससे सभी को काफी हैरानी भी हुई थी लेकिन अब रिपोर्ट आ रही है कि आर्चर मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं और इसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से उन्हें अनुमति भी मिल गई है।

Ad

जोफ्रा आर्चर के IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उपलब्ध रहने को लेकर आया बड़ा अपडेट

दरअसल, जानकारी मिल रही थी कि इंग्लैंड अपने कुछ प्रीमियम खिलाड़ियों को अगले साल के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए आईपीएल 2025 से दूर रखना चाहता था और इसी वजह से कई खिलाड़ियों को लीग में ना खेलने को कहा। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं, जोफ्रा आर्चर भी शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में शामिल नहीं थे। आर्चर पिछले काफी समय से लगातार इंजरी होने से परेशान रहे हैं ।

इसी वजह से ईसीबी ने उन्हें आईपीएल के लिए एनओसी नहीं दी थी लेकिन रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आईपीएल को लेकर बनाए गए नियमों के कारण आर्चर अपने बोर्ड से खुश नहीं थे, क्योंकि वह मेगा ऑक्शन में नहीं हिस्सा लेते तो फिर अगले कुछ साल मिनी ऑक्शन का भी हिस्सा नहीं बन पाते। इसी वजह से आर्चर ने बोर्ड के फैसले से आपत्ति जताई और अब दावा किया जा रहा है कि वह मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए इंग्लैंड के 37 खिलाड़ियों को चुना गया था और अब जोफ्रा आर्चर 38वें खिलाड़ी होंगे। ऐसे में उनके ऊपर कई फ्रेंचाइजी दांव लगा सकती हैं, क्योंकि वह एक जबरदस्त तेज गेंदबाज हैं। हालांकि, फ्रेंचाइजी के मन में उनकी फिटनेस को लेकर भी सवाल जरूर होगा। अब देखने वाली बात होगी कि ऑक्शन के दौरान जब आर्चर का नाम आएगा तो कौन-कौन सी फ्रेंचाइजी उनके ऊपर दांव लगाना पसंद करेंगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications