इंग्लैंड (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने इंजरी की वजह से लगातार क्रिकेट (Cricket) नहीं खेल पाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लगातार नहीं खेल पाने की वजह से गुस्सा तो आता है लेकिन वो अपने टेस्ट करियर को लेकर अभी भी काफी पॉजिटिव हैं। उनका मानना है कि टेस्ट क्रिकेट के तौर पर उनका फ्यूचर अभी भी शानदार है।जोफ्रा आर्चर इंजरी की वजह से पूरे 2021 सीजन से बाहर हो गए हैं। आर्चर की एल्बो इंजरी एक बार फिर से उभरकर सामने आ गई है और इसी वजह से वो इस साल अब एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। आर्चर काफी समय से इंजरी से जूझ रहे हैं। 2020 में दक्षिण अफ्रीका टूर और इस साल की शुरूआत में भारत दौरे से बाहर होने के अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग से भी बाहर हो गए थे। अब टी20 वर्ल्ड कप और एशेज से भी उन्हें बाहर होना पड़ा है।We're gutted for you and all behind you, @JofraArcher.— England Cricket (@englandcricket) August 5, 2021जोफ्रा आर्चर ने अपनी इंजरी को लेकर दिया बड़ा बयानडेली मेल के लिए लिखे अपने कॉलम में जोफ्रा आर्चर ने अपनी इंजरी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,जब मुझे पता चला कि एक और फ्रैक्चर मुझे हो गया है और उसकी वजह से मैं 2021 में एक भी मैच नहीं खेल पाऊंगा तो वो मेरे लिए काफी मुश्किल था। लेकिन मेरा हमेशा से ये मानना रहा है कि जो कुछ भी होता है उसके पीछे कोई ना कोई कारण होता है। अपने करियर को जिस नजरिए से मैं देखता हूं इंजरी की वजह से उसमें कोई बदलाव नहीं आएगा। मैंने हमेशा यही कहा है कि टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सबसे अहम फॉर्मेट है और मेरे इस राय में कोई भी बदलाव नहीं आया है। भारत के खिलाफ अहम सीरीज और एशेज में ना खेलना काफी दुख की बात है। हालांकि अगर दूसरे नजरिए से सोचे तो मैं अभी केवल 26 साल का हूं और मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर मेरा बेस्ट साल अभी आने वाला है।इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर हर प्रारूप में एक बड़ा नाम हैं और उनके नहीं होने से टीम को काफी नुकसान होगा।