जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के दाएँ एल्बो की सर्जरी शुक्रवार को होगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि इस तेज गेंदबाज के एल्बो का रिव्यू करने के बाद डॉक्टर ने सर्जरी कराने की सलाह दी है। दर्द के कारण आर्चर जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि भारत के खिलाफ वह खेल पाएंगे या नहीं, इसको लेकर किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उनके बाहर होने के ज्यादा आसार नजर आ रहे हैं।इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक ट्वीट करते हुए इस खिलाड़ी को लेकर अपडेट दिया। इसमें बताया गया कि जोफ्रा की दाहिनी कोहनी में दर्द के संबंध में एक चिकित्सा सलाहकार द्वारा समीक्षा की गई है। अब वह कल सर्जरी के लिए आगे बढ़ेंगे।इस साल जोफ्रा आर्चर की दूसरी सर्जरीयह देखा जाना अहम है कि आर्चर भारत के खिलाफ अगस्त-सितंबर में खेली जाने वाली बहुप्रतीक्षित 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। अगर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक भी वह फिट नहीं हो पाते हैं, तो इंग्लैंड के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा।Jofra has been reviewed by a medical consultant in respect of his right elbow soreness. He will now proceed to surgery tomorrow. pic.twitter.com/MIS9vG8sGh— England Cricket (@englandcricket) May 20, 2021यह दूसरा मौका है जब आर्चर की इस साल सर्जरी हो रही है क्योंकि मार्च में उनके दाहिने हाथ में से कांच के टुकड़े को हटाने के लिए सर्जरी की जरूरत थी। यह चोट उन्हें उस समय लगी थी जब वह घर में मछली के टैंक को साफ़ कर रहे थे। उस समय कांच का टुकड़ा उनके हाथ में चला गया था लेकिन वह भारत के खिलाफ खेलने के लिए आ गए थे। अंतिम टेस्ट से वह बाहर हो गए थे और इंग्लैंड में वापस आने के बाद उनकी सर्जरी हुई। इस वजह से वह आईपीएल से भी बाहर हो गए थे। देखना होगा कि दूसरी बार सर्जरी के बाद आर्चर को पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौटने में कितना समय लगता है।