IPL 2025 से पहले दिग्गज ने हेड कोच के पद से दिया इस्तीफा, ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद लिया बड़ा फैसला

जॉन लुईस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया (Pc: ICC Website)
जॉन लुईस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया (Pc: ICC Website)

Head Coach Jon Lewis Resigns: इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों एक्शन से दूर है। इंग्लिश टीम आखिरी बार जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज में एक्शन में दिखी थी, जिसमें उसे करारी हार मिली थी। इसी बीच शुक्रवर को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा। दरअसल, टीम के हेड कोच जॉन लुईस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी पुष्टि शुक्रवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में हुई है।

Ad

जॉन लुईस ने अपने पद से दिया इस्तीफा

लुईस का कार्यकाल नवंबर 2022 से शुरू हुआ था। इस दौरान टीम ने सभी प्रारूपों में 73 मैचों में से 52 में जीत हासिल की। मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम वनडे और टी20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के बाद, दूसरे पायदान पर काबिज है। उनके कार्यकाल के दौरान इंग्लैंड ने 2023 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।

उनके मार्गदर्शन में इंग्लैंड ने इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी जगह बनाई है। इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद महिला चैम्पियनशिप स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर रही। लुईस का इस तरह से टीम से अलग हो जाना फैंस के लिए एक बड़ा झटका है।

इंग्लैंड महिला टीम की ईसीबी प्रबंध निदेशक क्लेयर कॉनर ने लुईस के योगदान की सराहना की और कहा, 'मैं जॉन को उनके मुख्य कोच के रूप में उनके द्वारा दिए गए सभी योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। महामारी के दौरान क्रिकेटरों के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण अवधि के बाद उन्होंने ये भूमिका संभाली और उनकी प्राथमिकताओं में से एक टीम के विकास के लिए सही परिस्थितियां बनाना था।'

Ad

इसी के साथ कॉनर ने लुईस के जाने के बाद जल्द उनका रिप्लेसमेंट खोजने की बात भी कही। उनका मानना है कि टीम को भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए पहले से तैयार रहना होगा।

वहीं, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी लुईस पद से इस्तीफा देने के बाद थोड़े भावुक दिखे। लुईस ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल को काफी एन्जॉय किया। इस संदर्भ में उन्होंने कहा,

"इंग्लैंड महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में मैंने अपने कार्यकाल का भरपूर आनंद लिया है। दुर्भाग्य से मैं इस युवा टीम को विकसित करने के इस अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण लेकिन आनंददायक काम को पूरा नहीं कर पाऊंगा। इस देश में महिलाओं के मैचों को जीतना और आगे बढ़ाना भी है।"

इसी के साथ उन्होंने भविष्य के लिए महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दीं। इस सफर के दौरान उन्हें अपने कोच के रूप में स्वीकार करने के लिए धन्यवाद दिया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications