T20 World Cup 2024 में इतिहास रचने वाली टीम ने किया बड़ा ऐलान, हेड कोच को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम 

Australia v Afghanistan - ICC Men
Australia v Afghanistan - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

Jonathan Trott's contract extension: विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी सनसनी बन चुकी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ साल से अपने जबरदस्त प्रदर्शन से प्रभावित किया है। क्रिकेट जगत में तेजी के साथ आगे बढ़ रही अफगानिस्तान टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। जहां अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला करते हुए ट्रॉट का कार्यकाल बढ़ा दिया है।

Ad

अफगानिस्तान टीम को करीब पिछले ढाई 2.5 साल में जोनाथन ट्रॉट ने बतौर हेड कोच जबरदस्त सफलता दिलाई है। इस सफलतम कार्यकाल को देखते हुए एसीबी ने ट्रॉट के हेड कोच के कार्यकाल को 2025 तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। उनके मार्गदर्शन में ब्लू जर्सी वाली इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।

Ad

12 महीनो के लिए बढ़ाया गया कार्यकाल

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे जोनाथन ट्रॉट ने पहली बार अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच जिम्मेदारी जुलाई 2022 में संभाली थी। उन्हें ACB ने 18 महीनों के लिए अपनी नेशनल टीम का हेड कोच नियुक्त किया था। जिसके बाद उनके कार्यकाल को 2024 में फिर से 1 साल के लिए बढ़ाया गया। इस पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी के शानदार योगदान को देखते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर से उनका कार्यकाल 12 महीने के लिए बढ़ा दिया है। यानी अब ट्रॉट 2025 के आखिर तक अफगानिस्तान के हेड कोच रहेंगे।

ट्रॉट के मार्गदर्शन में अफगानिस्तान टीम का रहा है शानदार प्रदर्शन

अफगानिस्तान टीम की बात करें तो इस टीम ने जोनाथन ट्रॉट की देखरेख में कमाल का प्रदर्शन किया है और वो तेजी के साथ आगे आ रहे हैं। अफगान टीम ने भारत में 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से चौंकाया था। उस दौरान उन्होंने पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों को मात दी थी। वहीं जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।

सबसे खास बात ये रही कि जोनाथन ट्रॉट की हेड कोच के रूप में नियुक्ति के बाद से अफगान टीम ने 34 में से 14 वनडे मैचों में जीत हासिल की है। तो वहीं इस दौरान इस टीम ने 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और 20 मैचों में सफलता हासिल की। इस प्रदर्शन से साफ है कि ट्रॉट की देखरेख में ये टीम काफी आगे बढ़ रही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications