Jos Buttler match winning knock against WI: ब्रिजटाउन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड की जीत में कप्तान जोस बटलर की अहम भूमिका रही, जो हाल ही में अपनी इंजरी से ठीक होकर वापस आए हैं। बटलर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपनी पारी से इंग्लैंड को आसान जीत दिलाई। मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 158/8 का स्कोर बनाया था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 14.5 ओवर में ही 161/3 का स्कोर बना दिया। बटलर को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर भारी पड़े जोस बटलर159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और पारी की पहली ही गेंद पर पिछले मैच के शतकवीर फिल साल्ट आउट हो गए। यहां से विल जैक्स के साथ जोस बटलर ने मोर्चा संभाला और धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की। इस जोड़ी ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। जैक्स ने 29 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। वहीं बटलर ने 45 गेंदों में 83 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और छह छक्के शामिल रहे। आखिरी में लियाम लिविंगस्टोन ने 23 और जैकब बेथल ने 3 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे जोस बटलरजोस बटलर पिछले काफी समय से अपनी चोट से परेशान थे और इसी वजह से उन्हें कई अहम सीरीज से बाहर भी होना पड़ा। हालांकि, अब वो ठीक हो गए हैं और उन्होंने शानदार वापसी भी कर ली है। इस बीच उन्हें आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन नहीं किया है। राजस्थान फ्रेंचाइजी के लिए कई सीजन खेलने वाले बटलर इस बार मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे और कई टीमों की नजर उनके ऊपर होगी। बटलर ओपनर, विकेटकीपर होने के साथ-साथ कप्तानी का विकल्प भी देते हैं। इसी वजह से उनके ऊपर पैसों की बारिश हो सकती है। हालांकि, राजस्थान की नजर भी उनके ऊपर होगी और टीम चाहेगी कि वह अपने इस धाकड़ खिलाड़ी को दोबारा साइन करने में सफल रहे।