IND vs ENG : 3 इंग्लिश खिलाड़ी जो तीसरे वनडे में भारत के लिए साबित हो सकते हैं बड़ा खतरा

India v England - 1st ODI - Source: Getty
India v England - 1st ODI - Source: Getty

IND vs ENG 3rd ODI Ahmedabad: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है। इंग्लैंड का भारत दौरा पांच मैचों की टी20 सीरीज से शुरू हुआ था, जिसे टीम इंडिया 4-1 से जीतने में सफल रही। अब दोनों टीमों तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है।

Ad

अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमें वेन्यू पर पहले ही पहुंच चुकी हैं। भले ही इंग्लैंड ने पहले दोनों मैचों में भारत के हाथों शिकस्त का सामना किया है, लेकिन उसके कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने लायक रहा है। ऐसे में टीम इंडिया को उन खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा। आइए जानते हैं इंग्लैंड के वो कौन से 3 खिलाड़ी हैं, जो तीसरे वनडे में टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं

3. आदिल रशीद

आदिल रशीद इंग्लैंड के प्रमुख स्पिनर हैं, जो काफी ज्यादा अनुभवी हैं और अपनी फिरकी के जरिए बल्लेबाजों को फंसाने के लिए जाने जाते हैं। कटक में हुए दूसरे वनडे में उन्होंने विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी का विकेट चटकाकर इस बात को बखूबी साबित किया। भले ही रशीद अब तक इस सीरीज में सिर्फ तीन विकेट ले पाए हैं, लेकिन ये इंग्लिश खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है। भारतीय खिलाड़ियों को तीसरे वनडे में रशीद को टारगेट करना चाहिए, ताकि वो अपनी लय हासिल ना कर पाएं। विराट कोहली को उनसे बचकर रहना होगा, क्योंकि रशीद 4 बार उन्हें अपना शिकार बना चुके हैं।

2. बेन डकेट

इस वनडे सीरीज में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बेन डकेट पहले नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने अब तक खेले दो मैचों में 97 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 114 से ऊपर का रहा है। डकेट ने दोनों मैचों में तेजतर्रार शुरुआत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तीसरे मैच में डकेट भारत से सीरीज हार का बदला लेने वाली मानसिकता के साथ उतरेंगे, ऐसे में वो भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ शुरू से बड़े शॉट्स खेलते नजर आ सकते हैं। टीम इंडिया के गेंदबाजों को डकेट का विकेट शुरुआत में ही निकालना होगा।

1. जोस बटलर

Ad

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर किस कदर के खतरनाक खिलाड़ी हैं, ये बात किसी से छुपी नहीं है। पहले मैच में बटलर ने 52 रन की बढ़िया पारी खेली थी और दूसरे मैच में भी वो 34 रन बनाने में सफल रहे थे। इससे साफ पता चलता है कि बटलर अच्छी फॉर्म में हैं। इंग्लैंड का ये स्टार बल्लेबाज अगर क्रीज पर ज्यादा समय तक टिका रहा, तो ये भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देगा। मेजबानों को बटलर के खिलाफ पहले से रणनीति तैयार करनी होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications