3 Players KL Rahul Could Replace Rajasthan Royals: IPL 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले 31 अक्टूबर को सभी फ्रेंचाइजी को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है। कई खिलाड़ी इस बार नई फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। इसमें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का नाम भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होने का फैसला लिया है।दावा किया जा रहा है कि राहुल ने प्रोफेशनल और निजी कारणों के चलते ये फैसला लिया है। राहुल पिछले तीन सीजन से LSG की कप्तानी कर रहे थे। वहीं, राहुल के रिलीज होने से पहले ही कई फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने के इंतजार में हैं। राजस्थान रॉयल्स का नाम भी इसमें शामिल है। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिन्हें केएल राहुल राजस्थान रॉयल्स की टीम में रिप्लेस कर सकते हैं।3. ध्रुव जुरेलदाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल आईपीएल 2022 में पहली बार राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा बने थे और वो फ्रेंचाइजी के लिए तीन सीजन खेल चुके हैं। तीनों सीजन में उनकी सैलरी 20 लाख रूपये रही है। अब तक खेले 27 मैचों में उन्होंने 347 रन बनाए हैं। संजू सैमसन की वजह से जुरेल की टीम में जगह नहीं बन पाती है। इसी वजह से फ्रेंचाइजी इस बार जुरेल को रिटेन करने के मूड में भी नहीं है। राहुल राजस्थान की टीम में जुरेल को रिप्लेस कर सकते हैं। राहुल एक उपयोगी बल्लेबाज हैं और जरूरत के समय विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं।2. शिमरोन हेटमायरवेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 में पहली बार अपने स्क्वाड में शामिल किया था। पिछले तीन सीजन से उनकी सैलरी 8.50 करोड़ रूपये है। पिछले सीजन में बाएं हाथ का ये बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया था। इसलिए फ्रेंचाइजी हेटमायर को भी रिलीज करना चाह रही है। राहुल आसानी से हेटमायर की जगह टीम में फिट हो सकते हैं। इससे फ्रेंचाइजी को एक और फायदा मिलेगा कि वो चौथे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर किसी अन्य प्लेयर को खिला सकते हैं, क्योंकि राहुल एक भारतीय खिलाड़ी हैं।1. जोस बटलरइंग्लैंड के दिग्गज कप्तान जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी का अहम हिस्सा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करना चाहती है, लेकिन बटलर की इंजरी चिंता का विषय बनी हुई है। ऐसे में फ्रेंचाइजी बटलर की जगह केएल राहुल को अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है, जो उसके लिए एक फायदे का सौदा होगा। वहीं, पिछले कुछ समय से बटलर का फॉर्म भी खराब रहा है।