Jos Buttler on Captaincy Future: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक बार फिर से आईसीसी इवेंट में निराशा का सामना करना पड़ा है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप और अब चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को जोस बटलर की कप्तानी में शर्मसार होना पड़ा है। पिछले काफी समय से इस टीम की कप्तानी संभाल रहे जोस बटलर की अगुवाई में टीम की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।इंग्लैंड को मिल रही लगातार हार पर हार के बाद अब खुद बटलर को भी अपनी कप्तानी के बारे में सोचने पर मजबूर होना पड़ा है। अफगानिस्तान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अहम मैच में इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया। इंग्लैंड के लिए दिल तोड़ने वाली इस बार के बाद बटलर ने कहा है कि उन्हें ये पता लगाना होगा कि क्या वो समस्या का हिस्सा हैं या समधान का हिस्सा हैं?जोस बटलर ने अफगान से मिली हार के बाद दिया कप्तानी पर बड़ा बयानअफगानिस्तान के खिलाफ शर्मसार होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,“हां, मुझे लगता है कि रिजल्ट स्पष्ट रूप से उस स्तर पर नहीं हैं जहां उन्हें होना चाहिए और मुझे सभी संभावनाओं पर विचार करने की जरूरत है। और जैसा कि मैंने कहा कि हमें एक टीम के रूप में वापस उस स्तर पर लाने की जरूरत है जहां इंग्लैंड क्रिकेट को व्हाइट बॉल के फॉर्मेट में होना चाहिए। और मुझे लगता है कि मुझे व्यक्तिगत रूप से यह पता लगाना होगा कि मैं समस्या का हिस्सा हूं या समाधान का हिस्सा हूं?”भावुक होकर नहीं ले सकता निर्णय - जोस बटलरइसके बाद इंग्लिश कप्तान ने आगे कहा,“जैसा कि मैंने कहा, मैं अभी यहां, अभी कोई भावुक निर्णय नहीं लेने जा रहा हूं। आप शायद पहले व्यक्ति नहीं हैं जिनके साथ मैं इस पर चर्चा करूंगा। और व्यक्तिगत रूप से यह पता लगाने के लिए थोड़ा समय चाहिए कि मुझे क्या सही लगता है। और जाहिर है, टॉप पर बैठे लोग इंचार्ज हैं और उनके अपने विचार भी होंगे – इसलिए जैसा कि मैंने कहा, हमें टीम को वापस उस स्तर पर लाने की जरूरत है जहां उसे होना चाहिए – इन टूर्नामेंट को जीतने के लिए स्पर्धा करना और जैसा कि मैंने कहा कि मुझे यह पता लगाना होगा – क्या मैं समाधान का हिस्सा हूं या नहीं?”इसके बाद इंग्लिश खिलाड़ी कप्तानी को लेकर बड़ी बात कह गए। बटलर ने कहा,"निश्चित रूप से इसमें कुछ पल ऐसे भी आए हैं। मुझे पता है कि बहुत से लोगों को लगता है कि कप्तान बनना और इस तरह की चीजें मेरे लिए ठीक नहीं हैं, लेकिन मैं वास्तव में इसका एंजॉय करता हूं। मुझे नेतृत्व करना अच्छा लगता है। इससे पहले भी जब मैं कप्तान नहीं था, तो मैं खुद को टीम में एक लीडर के रूप में देखना पसंद करता था। लेकिन, परिणाम मुश्किल होते हैं और कई बार उनका बहुत प्रभाव होता है। और, जाहिर है, आप एक विनिंग टीम का नेतृत्व करना चाहते हैं और हम पिछले कुछ समय से ऐसा नहीं कर पाए हैं, इसलिए जाहिर है कि इससे कुछ मुश्किल पल आते हैं।"