इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर भड़के कप्तान जोस बटलर, बड़ी वजह आई सामने

Nitesh
जोस बटलर ने एक अहम चीज को लेकर नाराजगी जताई है
जोस बटलर ने एक अहम चीज को लेकर नाराजगी जताई है

इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को लेकर नाराजगी जाहिर की है। इंग्लैंड के कई प्लेयर्स ने टी20 लीग्स में खेलने के लिए बांग्लादेश टूर से अपना नाम वापस ले लिया है और इसी वजह से जोस बटलर नाराज हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि खिलाड़ी परिस्थितियों के आधार पर ही कोई फैसला लेते हैं।

Ad

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो गया है। हालांकि कई दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्हें इस टूर के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। हाल ही में इंग्लैंड की टीम में वापसी करने वाले धाकड़ ओपनर एलेक्स हेल्स ने पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेने के लिए खुद को बांग्लादेश सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं बताया था। इसके अलावा जेसन रॉय भी किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं। सैम बिलिंग्स भी इस सीरीज में नहीं खेलेंगे।

जोस बटलर ने अनुपलब्ध खिलाड़ियों को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

जोस बटलर ने इसको लेकर कहा 'मैं उस पोजिशन में नहीं आना चाहता हूं जहां पर लोगों को ये कहूं कि आप इंग्लैंड के लिए कभी नहीं खेलेंगे या फिर कुछ और जवाब दूं। जो भी खिलाड़ी उपलब्ध होते हैं उनमें से हम अपनी बेस्ट टीम चुनने की कोशिश करते हैं। खासकर वर्ल्ड कप और बड़े आईसीसी इवेंट्स के लिए हम जितना हो सके बेहतर टीम का चयन करते हैं। हम काफी खुले विचारों वाले हैं। कई बार जब खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होते हैं तो बुरा भी लगता है लेकिन मैं प्लेयर्स की स्थिति को समझ सकता हूं।'

बांग्लादेश दौरे के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

वनडे : जोस बटलर (कप्तान), टॉम एबेल, रेहान अहमद, मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, सैम करन, साकिब महमूद, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

टी20 : जोस बटलर (कप्तान), टॉम एबेल, रेहान अहमद, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications