इंग्लैंड ने भारत दौरे पर किया केवल एक नेट सेशन? रवि शास्त्री के बयान पर जोस बटलर ने दी सफाई; कही ये बात

Neeraj
India v England - 3rd ODI - Source: Getty
India v England - 3rd ODI - Source: Getty

Jos Buttler on Ravi Shastri's claim about England training: भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे दोनों ही सीरीज में बुरी तरह शिकस्त झेलने वाली इंग्लैंड की टीम फिलहाल आलोचनाओं का सामना कर रही है। वनडे सीरीज का आखिरी मैच खत्म होने के बाद कमेंट्री करते हुए रवि शास्त्री ने कहा था कि इस पूरे दौरे पर इंग्लैंड ने केवल एक बार नेट सेशन किया था। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर सवाल उठने लगे थे कि क्या वे इस दौरे को लेकर गंभीर थे भी या नहीं। हालांकि, अब इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने शास्त्री के उस कमेंट का जवाब देते हुए उनकी बात को पूरी तरह सही नहीं बताया है।

Ad
Ad

अहमदाबाद में तीसरा वनडे समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान बटलर ने कहा कि वह शास्त्री की बात से पूरी तरह सहमत नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शास्त्री द्वारा बोली गई बात पूरी तरह सही नहीं है।

बटलर ने कहा, मुझे लगता है कि हमारे लिए यह काफी लंबा दौर रहा और हमें काफी यात्रा भी करनी पड़ी। कुछ मौके ऐसे रहे जब हम ट्रेनिंग नहीं कर सके, लेकिन निश्चित तौर पर हमने पूरे दौरे पर भरपूर मात्रा में ट्रेनिंग की है। हम अपनी टीम में एक अच्छा माहौल बनाना चाहते हैं, लेकिन इसे आलस या फिर एफर्ट की कमी के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। सारे लड़के परफॉर्म करने के लिए बेकरार हैं। वो अपने खेल को अच्छा करना चाहते हैं और इसमें सुधार लाना चाहते हैं।

22 जनवरी को शुरू हुए इस दौरे पर इंग्लैंड ने पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली थी। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। वनडे सीरीज के अंतिम दो मैचों से पहले इंग्लैंड ने कोई भी नेट सेशन नहीं किया था। कटक और अहमदाबाद दोनों जगह पर खेले गए मैचों के पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी नेट पर प्रैक्टिस करते हुए नहीं दिखे थे। 2023 वनडे विश्व कप में नौ में से केवल तीन मैच जीत पाने वाली इंग्लैंड की उस टूर्नामेंट के बाद यह लगातार चौथी वनडे सीरीज में हार है। चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले मिली ये करारी हार इंग्लैंड के खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस गिरा सकती है। अब देखना ये होगा कि अहम टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम किस तरह वापसी करने वाली है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications