एशेज दौरे के लिए अपना फैसला बदलने पर जोस बटलर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

जोस बटलर अपने पहले एशेज दौरे को लेकर काफी उत्‍साहित हैं
जोस बटलर अपने पहले एशेज दौरे को लेकर काफी उत्‍साहित हैं

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने खुलासा किया कि है वह एशेज दौरे (Ashes Series) पर जाने को क्‍यों तैयार हुए। ऑस्‍ट्रेलिया में सख्‍त कोरोना वायरस नियमों के कारण इंग्‍लैंड के दौरे पर जाने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी।

Ad

जोस बटलर ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि अगर उन्‍हें अपने परिवार का साथ नहीं मिलेगा तो वह दौरे पर सहज नहीं होंगे। बटलर ने पिछले महीने स्‍वीकार किया था, 'मेरे लिए, अगर मुझे विश्‍व कप और एशेज दोनों में हिस्‍सा लेना हो, और चार पांच महीने अपने परिवार को देखे बिना रहना पड़े- तो मैं ऐसा करने में सहज नहीं हूं।'

हालांकि ईसीबी और क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के बीच कई महीनों तक बातचीत होने के बाद फैसला हुआ कि दौरा तय कार्यक्रम के मुताबिक आगे बढ़ेगा और इंग्‍लैंड के खिलाड़‍ियों से क्रिसमस के बाद उनके परिवार भी जुड़ जाएंगे।

खिलाड़‍ियों के परिवार उनके साथ यूएई की यात्रा भी कर सकते हैं, जहां टी20 वर्ल्‍ड कप खेला जा रहा है। मगर बटलर ने खुलासा किया कि उनकी दूसरी बेटी मार्गोट के जन्‍म के कारण उनका परिवार इस समय यात्रा नहीं कर सकता है।

जोस बटलर ने द टेलीग्राफ से बातचीत में कहा, 'प्रत्‍येक इंग्लिश खिलाड़ी एशेज दौरे का हिस्‍सा बनना चाहता है। यह एक दौरा है, जहां मैं कभी नहीं रहा और अब मेरा लक्ष्‍य है कि इस दौरे पर जाकर महसूस करूं कि यहां माहौल कैसा होता है।'

बटलर का पूरा ध्‍यान पहले एशेज दौरे पर है

बटलर ने आगे कहा, 'किसी भी इंग्लिश खिलाड़ी के लिए यह एक दौरा है, जिसका आप हिस्‍सा बनना चाहते हो, जिस दौरे का आप अनुभव लेना चाहते हो। एशेज में जाने का मेरा मामला कभी क्रिकेट के बारे में नहीं था। यह तो साधारण सी बात है कि मेरा परिवार युवा है। वह टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए बाहर नहीं जा सकते हैं। यह बहुत जल्‍दबाजी होगी क्‍योंकि मेरी दूसरी बेटी मार्गोट का जन्‍म पिछले महीने हुआ है। तो अगर परिवार को ऑस्‍ट्रेलिया जाने की अनुमति नहीं मिलती तो मुझे अपने परिवार से पांच महीने दूर रहना पड़ता।'

जोस बटलर ने आगे कहा, 'मैं ऐसा कर पाने में सहज नहीं होता। यह बहुत मुश्किल होता क्‍योंकि मुझे पता है कि मैं जिंदगीभर क्रिकेट नहीं खेलने वाला हूं, लेकिन बराबरी से आप अपने परिवार को साथ रखना चाहते हैं।'

हालांकि, अब जब खिलाड़‍ियों का डर दूर हुआ तो बटलर का ध्‍यान पहले एशेज दौरे पर है। उन्‍होंने कहा, 'भाग्‍यवश सब सुलझ गया और सभी दौरे के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं इस दौरे के लिए बहुत उत्‍साहित हूं। बहुत खुश हूं कि अपने परिवार के साथ यात्रा कर सकूंगा जिनका मुझे पूरे दौरे पर समर्थन मिलेगा।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications