राजस्थान रॉयल्स से रिलीज होने पर इमोशनल हुए जोस बटलर, खास पोस्ट किया शेयर

Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty
Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty

Jos Buttler Special Post Rajasthan Royals: IPL 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है। आईपीएल के उद्घाटन सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। राजस्थान ने अपने प्रमुख खिलाड़ी जोस बटलर को इस बार रिटेन नहीं किया है। वो 2018 से फ्रेंचाइजी का अहम हिस्सा रहे। फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन नहीं किए जाने के बाद बटलर ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होने खूबसूरत यादों के लिए अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया।

Ad

रविवार को जोस बटलर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने फ्रेंचाइजी के साथ बिताए समय की कुछ चुनिंदा तस्वीरों को दिखाया और कैप्शन में लिखा,

राजस्थान रॉयल्स और फ्रेंचाइजी से जुड़े सभी लोगों का 7 अविश्वसनीय सालों के लिए सीजन के लिए शुक्रिया। 2018 में क्रिकेटिंग करियर के सबसे बेहतरीन वर्षों की शुरुआत हुई। पिछले 6 सालों में मेरी पिंक शर्ट से जुड़ी कई खूबसूरत यादें हैं। मेरा और मेरे परिवार का खुले दिल से स्वागत करने के लिए धन्यवाद और भी काफी कुछ लिख सकता हूं, लेकिन फिलहाल इतना ही।
Ad

गौरतलब हो कि पिछले कुछ समय से जोस बटलर अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वहीं, इस दौरान वह इंजरी का भी शिकार होने की वजह से राष्ट्रीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। शायद यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने का बड़ा फैसला लिया।

जोस बटलर का आईपीएल करियर

दाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 107 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.11 की औसत से 3582 रन बनाए। ये रन बटलर ने 147 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 19 अर्धशतक निकले हैं। IPL 2024 में भी बटलर का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा था।

राजस्थान रॉयल्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने छह खिलाड़ियों को अपने साथ बरकारर रखा है। इनमें कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा का नाम शामिल है। अब देखने वाली बात होगी कि मेगा ऑक्शन में राजस्थान की फ्रेंचाइजी किन खिलाड़ियों को खरीदती है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications