फ्रेंचाइजी क्रिकेट की वजह से बांग्लादेश और श्रीलंका के दौरे पर नहीं जाएंगे दिग्गज गेंदबाज, पिछले साल घातक गेंदबाजी से मचाया था तहलका 

जोशुआ लिटिल आगामी महीनों में लगातार फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलेंगे
जोशुआ लिटिल आगामी महीनों में लगातार फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलेंगे

आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल (Joshua Little) आगामी बांग्लादेश और श्रीलंका दौरे पर अपनी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपनी प्रतिबद्धताओं की वजह से राष्ट्रीय टीम के लिए कुछ समय तक उपलब्ध नहीं रहेंगे।

Ad

जोशुआ लिटिल lवर्तमान में प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए दक्षण में हो रही SA20 लीग में खेल रहे हैं। इसके बाद वह पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलते नजर आएंगे, जिसका आठवां सीजन 13 फरवरी से शुरू हो रहा है। वहीं, आगामी आईपीएल में भी गुजरात टाइटंस का हिस्सा होंगे। उन्हें दिसंबर में हुए ऑक्शन में हार्दिक पांड्या की टीम ने खरीदा था और वह आईपीएल डील पाने वाले आयरलैंड के पहले खिलाड़ी बने थे।

रविवार को आयरलैंड के कप्तान एंड्रू बैलबर्नी ने इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की और साथ ही बताया कि उन्हें उम्मीद है कि मई में बनबगलादेश के खिलाफ घर पर होने वाले सुपर लीग मैचों के लिए जोशुआ लिटिल उपलब्ध रहेंगे।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खुलना टाइगर्स की ओर से खेल रहे बैलबर्नी ने क्रिकबज से कहा,

जोश के लिए 12 से 18 महीने शानदार रहे और दक्षिण अफ्रीकी लीग में, आईपीएल और पीएसएल में चुने गए हैं और ये अवसर अविश्वसनीय हैं।

जोश के लिए 12 से 18 महीने शानदार रहे और दक्षिण अफ्रीकी लीग में, आईपीएल और पीएसएल में चुने गए हैं और ये अवसर अविश्वसनीय हैं। हमें उनकी (जोश) कमी खलेगी। वह यहां आकर बांग्लादेश दौरे में नहीं खेलेंगे और वह टेस्ट दौरे के लिए श्रीलंका नहीं जा रहे हैं और वह मई में बांग्लादेश के खिलाफ सुपर लीग मैचों के लिए वापस आ जाएंगे।
आईपीएल में खेलने का मौका वास्तव में उनके लिए बहुत अच्छा है और मुझे लगता है कि इससे आयरिश क्रिकेट को मदद मिलती है। अगर वह आईपीएल या पीएसएल में अच्छा करते हैं तो इससे पता चलेगा कि आयरलैंड क्रिकेट सही दिशा में जा रहा होगा। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और मैंने कल रात उन्हें देखा।

जोशुआ लिटिल पिछले साल बेहद ही घातक गेंदबाजी करते नजर आये और एक कैलेंडर वर्ष में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने 26 मुकाबलों में 7.58 के इकॉनमी रेट से 39 विकेट चटकाए थे।

आपको बता दें कि आयरलैंड को बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे, तीन टी20 और एकमात्र टेस्ट खेलना है। वनडे मुकाबले सिलहट क्रिकेट स्टेडियम में बोर्ड के ड्राफ्ट के अनुसार 18, 20 और 23 मार्च को खेले जायेंगे। वहीं, टी20 मुकाबले ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम में 27, 29 और 31 मार्च को खेले जायेंगे। एकमात्र टेस्ट मुकाबला 4 से 8 अप्रैल के बीच ढाका में होना है। इसके बाद टीम को अप्रैल में ही श्रीलंका दौरे पर जाना है, जहाँ उन्हें एक टेस्ट और दो वनडे खेलने हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications