Updates Points Table of SA20: दक्षिण अफ्रीका में चल रही SA20 लीग अब अपनी समाप्ति की ओर काफी तेजी से बढ़ रही है। लीग स्टेज में अब केवल एक मुकाबला बचा है और इसके बाद प्लेऑफ शुरू हो जाएंगे। शनिवार को डबल हेडर का दिन था जिसमें दो मुकाबले खेले गए और यहीं से प्लेऑफ की दो टीमों के भी नाम तय हो गए। छह टीमों के इस टूर्नामेंट में चार टीमें प्लेऑफ में जाती हैं और अब प्लेऑफ में जाने वाली चारों टीमों के नाम साफ हो चुके हैं। शनिवार को डरबन सुपर जायंट्स ने जीत के साथ तीसरे सीजन का समापन किया। इस मुकाबले में हार झेलने वाली जोबर्ग सुपर किंग्स ने एलिमिनेटर में अपनी जगह पक्की की है। लीग स्टेज के 29वें मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव हुए। इसके साथ ही इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों एवं सबसे अधिक विकेट लेने वाले पांच गेंदबाजों की लिस्ट में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है।SA20 2025 के 25वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल1) एमआई केप टाउन (Q)- 9 मैच, 6 जीत, 2 हार, 1 बेनतीजा, 30 अंक2) पार्ल रॉयल्स (Q)- 10 मैच, 7 जीत, 3 हार, 28 अंक3) सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Q)- 10 मैच, 5 जीत, 5 हार, 24 अंक4) जोबर्ग सुपर किंग्स (Q)- 10 मैच, 4 जीत, 5 हार, 1 बेनतीजा, 19 अंक5) प्रिटोरिया कैपिटल्स (E)- 9 मैच, 2 जीत, 5 हार, 2 बेनतीजा, 14 अंक6) डरबन सुपर जॉयंट्स (E)- 10 मैच, 2 जीत, 6 हार, 2 बेनतीजा, 12 अंकSA20 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज1) रासी वैन डर डुसेन (एमआई केपटाउन) - 9 मैच, 330 रन (एक अर्धशतक)2) लुआन ड्रे प्रिटोरियस (पार्ल रॉयल्स)- 10 मैच, 323 रन (दो अर्धशतक)3) जो रुट (पार्ल रॉयल्स) - 8 मैच, 279 रन (तीन अर्धशतक)4) फाफ डू प्लेसी (जोबर्ग सुपर किंग्स) - 10 मैच, 267 रन (दो अर्धशतक)5) एडेन मारक्रम (सनराइजर्स ईस्टर्न केप) - 10 मैच, 261 रन (तीन अर्धशतक)SA20 2025 के टॉप 5 गेंदबाज1) मार्को यानसेन (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)- 10 मैच, 15 विकेट (6.41 इकॉनमी)2) मुजीब उर रहमान (पार्ल रॉयल्स)- 10 मैच, 14 विकेट (6.53 इकॉनमी)3) नूर अहमद (डरबन सुपर जॉयंट्स)- 10 मैच, 13 विकेट (6.91 इकॉनमी)4) हार्डस विलजोएन (जोबर्ग सुपर किंग्स)- 7 मैच, 12 विकेट (7.71 इकॉनमी)5) लुथो सिपामला (जोबर्ग सुपर किंग्स) - 8 मैच, 12 विकेट (6.89 इकॉनमी)