हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सामने अगली चुनौती न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने की होगी। तीन मैचों की इस सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से होगी जिसका पहला मुकाबला हैदराबाद में होना है। सीरीज के आगाज से पहले बीते दिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर से खास मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। दरअसल, जूनियर एनटीआर अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो अवार्ड मिले। कुछ दिन पहले ही एनटीआर लंदन से वापस अपने शहर हैदराबाद लौटे हैं जहाँ उन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल और शुभमन गिल से खास मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरों को एनटीआर के फैन पेज ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरीये साझा किया है जो वायरल हो रही हैं। WORLD NTR FANS@worldNTRfansWith Some Of The Indian Cricket Team Players...@tarak9999 - @yuzi_chahal - @surya_14kumar - @ShubmanGill - @ishankishan51 - @imShard ....#NTRGoesGlobal2045664With Some Of The Indian Cricket Team Players...@tarak9999 - @yuzi_chahal - @surya_14kumar - @ShubmanGill - @ishankishan51 - @imShard ....#NTRGoesGlobal https://t.co/f1FmJx1wyyसूर्यकुमार यादव ने Jr NTR को मिलवाया अपनी देविशा शेट्टी पत्नी सेटीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ मिलने के बाद जूनियर एनटीआर ने सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी से भी मुलाकात की। इस मुलाकात की एक तस्वीर को सूर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर को शेयर करते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, भाई। RRR को गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने पर एक बार फिर बधाई। View this post on Instagram Instagram Postसूर्यकुमार की इस तस्वीर पर एनटीआर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा,बहुत-बहुत धन्यवाद सूर्या। चलो कल रॉक करते हैं।गौरतलब है कि न्यूजीलैंड को अपने भारत दौरे पर तीन वनडे और इतनी ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वनडे में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में दी गई है, जबकि टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।