पैट कमिंस ने पाकिस्‍तान दौरे पर दी बड़ी अपडेट, बताया क्‍या है खिलाड़‍ियों का मन

पैट कमिंस ने बताया कि पाकिस्‍तान दौरे पर जाने के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी उत्‍साहित हैं
पैट कमिंस ने बताया कि पाकिस्‍तान दौरे पर जाने के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी उत्‍साहित हैं

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के टेस्‍ट कप्‍तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बताया कि अधिकांश खिलाड़ी आगामी पाकिस्‍तान दौरे (Australia's tour of Pakistan) पर जाना चाहते हैं। उन्‍होंने हालांकि, साथ ही कहा कि अगर कुछ लोग नहीं भी पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) की यात्रा नहीं भी करना चाहते हैं, तो ठीक है।

Ad

ऑस्‍ट्रेलिया को पाकिस्‍तान दौरे पर तीन टेस्‍ट, तीन वनडे और एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेलना है। अगर यह दौरा हुआ, तो ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 1998 के बाद पहली बार पाकिस्‍तान दौरे पर जाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक खिलाड़‍ियों और स्‍टाफ को पाकिस्‍तान में सुरक्षा मानक के बारे में थोड़ी जानकारी दे दी गई है। ऐतिहासिक दौरे पर अपने विचार प्रकट करने को कहने पर कमिंस ने कहा, 'अभी भी थोड़ा बहुत काम बचा है। मगर इस चरण में सबकुछ सकारात्‍मक नजर आ रहा है। पीसीबी ने जितनी मात्रा में काम किया है, वो शानदार है।'

कुछ ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़‍ियों ने पाकिस्‍तान दौरे पर नहीं जाने की इच्‍छा जताई, जिसके बारे में बात करते हुए कमिंस ने कहा, 'यह ऐसा बनाया गया कि मुझे लगा सभी लोग नहीं जा रहे हैं, अगर सभी नहीं जा रहे, तो जो जाएगा, उसे अनुमति मिले। अगर कुछ खिलाड़‍ियों को फैसला लेने की जरूरत है तो यह बिलकुल ठीक है क्‍योंकि वो वहां नहीं जाना चाहते हैं। अभी ब्रिज में जाने के लिए काफी पानी की जरूरत है। कुछ और जानकारी खोजना होगी और सभी के आस-पास इसे पहुंचाना होगा।'

इससे पहले ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन प्रमुख टॉड ग्रीनबर्ग ने सुनिश्चित किया था कि अगर पाकिस्‍तान का दौरा योजना के तहत चलता है तो वह स्‍क्‍वाड के साथ पाकिस्‍तान की यात्रा करेंगे। सिडनी मॉर्निंग हेराल्‍ड से बातचीत करते हुए ग्रीनबर्ग ने कहा, 'मैं खिलाड़‍ियों को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि वो अकेले नहीं जाएंगे। अगर वो पाकिस्‍तान जा रहे हैं तो मैं उनके साथ जाऊंगा और मेरे ख्‍याल से यह महत्‍वपूर्ण है। यह खिलाड़‍ियों को दिखाने का मौका होगा कि हम इसमें एकसाथ हैं।'

कमिंस के समान ग्रीनबर्ग ने भी कहा कि अगर कुछ खिलाड़‍ियों को पाकिस्‍तान दौरे पर नहीं जाना है तो उनके फैसले का पूरा सम्‍मान किया जाएगा।

हमने बायो-बबल लाइफ के बारे में बहुत कुछ सीखा: पैट कमिंस

पाकिस्‍तान का दौरा लंबा होगा जो कि बायो-बबल में खेले जाने की उम्‍मीद है। कमिंस ने स्‍वीकार किया कि खिलाड़‍ियों के लिए पाबंदी वाले माहौल में रहना मुश्किल होगा, लेकिन वो दो साल से ऐसा करते हुए आ रहे हैं।

पैट कमिंस ने कहा, 'हमें इसमें दो साल से रहने की आदत हो गई है। तो हमने काफी सीखा है। मगर इसका यह भी मतलब है कि कुछ खिलाड़‍ियों को आगे भी इसमें उलझना है। ऐसे समय में हमारी कोशिश एक-दूसरे पर ध्‍यान देने की है। बातें होती हैं। चयनकर्ता और कोचिंग स्‍टाफ शानदार है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications