3 गेंदबाज जिनके सामने बेबस नजर आते हैं रोहित शर्मा, एक ने 14 बार किया आउट

India v Australia: Final - ICC Men
रोहित शर्मा के वर्ल्ड कप 2023 के दौरान

Bowlers Who Dismissed Rohit Sharma Most: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की गिनती सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में होती है, जो अपने सामने किसी भी गेंदबाज को जल्दी टिकने का मौका नहीं देते। यही वजह है कि इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में इस बल्लेबाज की तूती बोलती है। हालांकि, कई गेंदबाज ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने हिटमैन को काफी परेशान भी किया है। इन गेंदबाजों के खिलाफ वह रन बनाने में संघर्ष भी करते नजर आए हैं। इस आर्टिकल में ऐसे ही 3 गेंदबाजों का जिक्र करेंगे, जिनके सामने रोहित शर्मा बेबस नजर आते हैं।

Ad

इन 3 गेंदबाजों के खिलाफ रोहित शर्मा नजर आते हैं बेबस

3. एंजेलो मैथ्यूज

श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। मैथ्यूज अपनी मध्यम तेज गति की गेंदबाजी से हिटमैन को परेशानी में डालने में सफल रहते थे। मैथ्यूज अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 10 बार रोहित शर्मा को आउट करने में सफल रहे हैं। उन्होंने रोहित को वनडे में 7 बार, टी20 में 2 बार और टेस्ट में 1 बार आउट किया है। रोहित ने मैथ्यूज के खिलाफ सबसे अधिक रन टी20 फॉर्मेट में बनाए हैं।

2. टिम साउदी

न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। साउदी ने रोहित शर्मा को अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक 12 बार आउट किया है। उन्होंने रोहित को वनडे में 6 बार, टी20 में 4 बार और टेस्ट में 2 बार आउट किया है। भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान ने साउदी के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाए हैं।

1. कागिसो रबाडा

कागिसो रबाडा गेंदबाजी के दौरान
कागिसो रबाडा गेंदबाजी के दौरान

जिस गेंदबाज का सामना करने में रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है वो कागिसो रबाडा हैं। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज रबाडा रोहित की कमजोरियों से अच्छे से वाकिफ हैं। यही वजह है कि रबाडा रोहित को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने में सफल रहे हैं। दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने रोहित को अब तक 14 बार (वनडे में 5 बार, टेस्ट में 7 बार, टी20 2 बार) आउट किया है। वनडे में रोहित ने रबाडा के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications