एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी की विराट कोहली से हुई तुलना, चौंकाने वाला बयान आया सामने

Sri Lanka Pakistan Cricket
साउद शकील ने टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है

एशिया कप 2023 (Asia Cup) के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किए गए साउद शकील (Saud Shakeel) को लेकर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साउद शकील की काफी तारीफ की है और एक चौंकाने वाला बयान दिया है। कामरान अकमल के मुताबिक साउद शकील के पास इतनी क्षमता है कि वो भविष्य में विराट कोहली और बाबर आजम जैसे बड़े बल्लेबाज बन सकते हैं।

Ad

साउद शकील ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने दोहरा शतक लगाकर टीम को मैच जिताने में अहम योगदान दिया था। इसके अलावा उन्होंने लगातार अर्धशतक भी लगाए थे। यही वजह है कि एशिया कप के लिए उनको टीम में शामिल किया गया है।

साउद शकील ने अपने टैलेंट से काफी प्रभावित किया है - कामरान अकमल

कामरान अकमल ने साउद शकील की काफी तारीफ की है। क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक उन्होंने कहा,

मैं साउद शकील को अलग एंगल से देख रहा हूं। मैं उनको विराट कोहली और बाबर आजम जैसे बड़े बल्लेबाजों की लीग में देख रहा हूं। साउद शकील को अगले तीन-चार साल में इन प्लेयर्स के करीब पहुंचना चाहिए। उनका परफॉर्मेंस जिस तरह का रहा है, खासकर मुश्किल परिस्थितियों में जिस तह से उन्होंने खेल दिखाया है उसे देखकर यही लगता है। जब भी कोई बल्लेबाज इस तरह का प्रदर्शन करता है तो फिर वो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काफी अच्छा संकेत होता है। उन्होंने इतनी कम उम्र में ही काफी ज्यादा प्रभावित किया है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने आगामी एशिया कप और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी फहीम अशरफ की वापसी हुई है। वो दो साल से भी ज्यादा समय के बाद पाकिस्तान टीम में वापसी कर रहे हैं। हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि प्रमुख बल्लेबाज शान मसूद को बाहर कर दिया गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications