पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल का विवादों और ट्रोलिंग से पुराना नाता है। एक बार फिर से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह कहीं बाहर नहीं बल्कि घर की ही एक वीडियो पर वे ट्रोल हो रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है।कामरान अकमल ने एक वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट की है जिसमें वो अपने भाई संग वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर शेयर की गई इस वीडियो पर वो और उनके भाई दोनों ही कसरत करने नजर आ रहे हैं। देखें वीडियोये भी पढ़े: वीरेंदर सहवाग ने किया खुलासा, इन दो खिलाड़यों को चुनेंगे क्वारंटाइन पार्टनरworkout at home🏋️‍♀️🏃‍♂️ https://t.co/FiKu1fNIAh— Kamran Akmal (@KamiAkmal23) March 26, 2020इसमें कामरान अकमल ने अपने भाई को कंधे पर उठा रखा है। इसके बाद वो पानी की कैन भी उठाते नजर आ रहे हैं। एक्सरसाइज करने के बाद कामरान अकमल ने लोगों से सफाई रखने और घर में ही रहने की सलाह दी साथ ही कहा कि इस कोरोना की वजह से हम सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे हम जल्दी ही निजात पा लेंगे।कामरान अकमल जो अक्सर ऑन-फील्ड ब्लंडर्स की वजह से मजाक का पात्र बन जाते हैं। उनके साथ एक बार फिर से ऐसा हुआ है जब इस वीडियो की वजह से उन्हें लोगों से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। इस वीडियो को देखकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। पढ़िए कुछ चुनिंदा कमेंटDon’t drop him! 🙏— Wajih Badr (@Wajihbadr) March 26, 2020No matter what you two do. All these topi drama won’t give you a ticket to be part of national team. But this topi drama is keeping you healthy. Keep on bro.— Sherjil Malik (@DownloadDude1) March 26, 2020Social distance kami bhai? 🤷🏽‍♀️— no one (@zainabrao96) March 26, 2020बता दें, दुनिया भर में जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से अधिकतर क्रिकेट और खेल टूर्नामेंट रद्द या स्थगित हो चुके हैं, ऐसे में खिलाड़ी अपने अपने घर में ही परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। लगातार खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं और कई तरह के वीडियो पोस्ट कर रहे हैं जिससे लोगों का एंटरटेनमेंट हों और वो जागरुक भी हों।