वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ vs ENG) के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में कीवियों ने 1 रन से रोमांचक जीत हासिल की। इस जीत के साथ उन्होंने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करने में सफलता हासिल की। न्यूजीलैंड की ओर से इस जीत के हीरो अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में 132 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। मैच के बाद, विलियमसन और तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) ने अपनी बेटियों संग इस खास जीत का जश्न मनाया, जिसकी एक तस्वीर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर शेयर की है जो कि वायरल हो रही है।बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस शानदार जीत में अनुभवी तेज गेंदबाज नील वैगनर का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने इंग्लिश टीम की दूसरी पारी में चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। जेम्स एंडरसन के विकेट रूप में टीम को आखिरी सफलता वैगनर ने ही दिलाई थी। विलियमसन और वैगनर ने इस खास जीत को अपनी-अपनी बेटियों के साथ सेलिब्रेट किया। तस्वीर में दोनों दिग्गज अपनी बेटियों को गोद में उठाये नजर आ रहे हैं और हँसते हुए हाथ मिला रहे हैं।न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,मोमेंट्स। View this post on Instagram Instagram Postफैंस भी इस पोस्ट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, यह तस्वीर कितनी खूबसूरत है।फॉलोऑन खेलने के बावजूद न्यूजीलैंड ने हासिल की जीतइस मुकाबले में मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट (153*) और हैरी ब्रूक (186) की शतकीय पारियों की मदद से 8 विकेट खोकर 435 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। जवाबी पारी में मेजबान टीम 209 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद इंग्लिश टीम ने उन्हें फॉलोऑन खेलने के लिए कहा। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 483 रन बना दिए और इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 258 रनों का टारगेट मिला। दूसरी पारी में टारगेट का पीछा करते हुए, इंग्लैंड की टीम 256 रनों पर सिमट गई और कीवी टीम ने 1 रन से जबरदस्त जीत हासिल की।