Kane Williamson Predicts future Fab Five Players : वर्ल्ड क्रिकेट में इस वक्त फैब-4 या फैब-5 की काफी चर्चा होती है। फैब-4 की अगर बात करें तो इसमें जो रूट, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी शामिल थे। जबकि बाबर आजम के शानदार प्रदर्शन के बाद इसे फैब-5 नाम दिया गया था। हालांकि इनमें से कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब उतना अच्छा नहीं रहा है। इस वक्त के फैब-5 या फैब-4 प्लेयर्स के बारे में तो सबको पता है लेकिन फ्यूचर में कौन-कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट का हिस्सा बन सकते हैं, यह सवाल सबके मन में बना हुआ है।
फैंस यह जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं कि आने वाले सालों में कौन-कौन से खिलाड़ी ऐसे हो सकते हैं जो फैब-5 का हिस्सा बन सकते हैं। इसको लेकर न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि फ्यूचर के फैब-5 प्लेयर्स की लिस्ट में किन-किन प्लेयर्स को शामिल किया जा सकता है।
केन विलियमसन ने इन खिलाड़ियों को लिस्ट में किया शामिल
केन विलियमसन ने बॉम्बे स्पोर्ट्स एक्सचेंज पोडकास्ट में बातचीत के दौरान फैब-4 प्लेयर्स को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मेरे दिमाग में जो पांच खिलाड़ी आते हैं वो यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रचिन रविंद्र, हैरी ब्रूक और कैमरन ग्रीन हो सकते हैं। हर किसी के लिए चीजें एक जैसी नहीं होती हैं और हर कोई अलग जगह, अलग माहौल और अलग कल्चर से आता है। हमारे ऊपर अच्छे इंसान या अंडरडाग का टैग लगा हुआ है। हालांकि हमने इस पर कभी बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दिया है। हम ज्यादा भरोसेमंद और अपने लोगों के साथ जितना हो सके अच्छी तरह से कनेक्ट करने की कोशिश करते हैं। यह सुनकर काफी अच्छा लगा कि भारत में भी हमारे करोंडों फैंस हैं। हमारे न्यूजीलैंड के पांच मिलियन में यह आंकड़ा जुड़ने से संख्या और भी बढ़ जाती है।
आपको बता दें कि केन विलियमसन ने अपने फ्यूचर के फैब 5 प्लेयर्स की लिस्ट में न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के ही प्लेयर्स का चयन किया है। उन्होंने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों से किसी भी प्लेयर को नहीं चुना है।