IND vs NZ: मुंबई टेस्ट से दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर, सामने आई बड़ी वजह; टीम को लगा तगड़ा झटका

India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Reserve Day - Source: Getty
India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Reserve Day - Source: Getty

Kane Williamson ruled out of Mumbai test: भारत दौरे पर न्यूजीलैंड ने अभी तक धमाकेदार प्रदर्शन किया और दो मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया। बेंगलुरु और पुणे में न्यूजीलैंड को केन विलियमसन का साथ नहीं मिला था। माना जा रहा था कि विलियमसन तीसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम से जुड़ जाएंगे लेकिन अब 1 नवंबर से मुंबई में खेले जाने वाले मुकाबले से उनके बाहर होने की पुष्टि हो चुकी है। न्यूजीलैंड ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि विलियमसन भारत नहीं आएंगे और स्वदेश में ही अपनी इंजरी से उबरने की प्रक्रिया फॉलो करेंगे, ताकि इंग्लैंड सीरीज के लिए फिट हो जाएं।

Ad

केन विलियमसन भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से भी हुए बाहर

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन श्रीलंका टूर के दौरान ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गए थे। इसी वजह से वह अन्य खिलाड़ियों के साथ भारत के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं आए थे और बाद में पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे। उम्मीद थी कि वह अंतिम दो टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन पहले वह पुणे में होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए और अब मुंबई में होने वाले मैच के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। न्यूजीलैंड ने बताया कि इसके बजाय एक सतर्क अप्रोच अपनाया जाएगा, जिसके तहत विलियमसन 28 नवंबर को हेगले ओवल में शुरू होने वाले पहले इंग्लैंड टेस्ट से पहले अपनी ग्रोइन इंजरी का रिहैब जारी रखेंगे।

Ad

हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि मुंबई टेस्ट से केन विलियमसन दूर रहेंगे तो इससे उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए पूरी तरह फिट होने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा,

"केन ने अच्छे संकेत दिए हैं लेकिन हमारे साथ जुड़ने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है, हालांकि चीजें आशाजनक दिख रही है। हमें लगता है कि कार्रवाई का सबसे अच्छा तरीका उसके लिए न्यूजीलैंड में रहना और अपने रिहैब के अंतिम भाग पर ध्यान केंद्रित करना है ताकि वह इंग्लैंड सीरीज के लिए तैयार रहें। सीरीज में अभी एक महीने का समय है और उम्मीद है कि वह क्राइस्टचर्च टेस्ट में उतरने के लिए तैयार हो जाएंगे।"

न्यूजीलैंड टीम ने भारत दौरे पर केन विलियमसन की गैरमौजूदगी का खास असर नहीं पड़ने दिया और जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को उसके घर पर पहली बार टेस्ट सीरीज में मात दी। न्यूजीलैंड का प्रयास तीसरे टेस्ट को जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी का सूपड़ा साफ करने का होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications