न्यूजीलैंड और श्रीलंका बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के बीच खेले जा रहे वॉर्मअप मैच के पहले दिन एक दिल छू लेने वाला नजारा दिखा, जब दुनिया भर में सबसे चहेते क्रिकेटर और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अपने श्रीलंकाई फैन्स के बीच खुशियां मनाने पहुंच गए। वॉर्मअप मैच के दौरान उनके कुछ श्रीलंकाई फैन अपने चहेते क्रिकेटर के लिए मैदान पर एक बड़ा सा केक लेकर पहुंच गए।मैच के दौरान हुए ब्रेक में केन विलियमसन भी अपने फैन्स को निराश न करते हुए उनके बीच पहुंच गए और श्रीलंकाई फैन्स के द्वारा लाया गया केक काटकर अपने बर्थडे का सेलिब्रेशन किया। इस दौरान जहां उनके फैन्स ने उन्हें केक काटकर खिलाया, तो विलियमसन भी पीछे नहीं रहे। लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली और वह भी दिल खोलकर अपने प्रशंसकों से मिले।What a way to celebrate the Birthday! Kane Williamson celebrates his 29th with Sri Lankan fans eating a piece of Cake with them during the warm-up! @BLACKCAPS pic.twitter.com/WyzZ86NUVH— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) August 8, 2019इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है, जिसमें केन विलियमसन अपने प्रशंसकों की ओर से लाए गए केक को काटकर अपने जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं।Kane Williamson - The most loved cricketer in the world celebrating his 29th birthday in an unusual way. #Champion #SLvNZ @BLACKCAPS @ThePapareSports pic.twitter.com/ZWaQbqyXPn— Damith Weerasinghe (@Damith1994) August 8, 2019गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है और इस टीम की कमान केन विलियमसन को सौंपी गई है, वहीं टेस्ट टीम में 4 स्पिन गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया है। जिनमें लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल और ऑफ स्पिनर विल समरविले को भी इस बार टीम में शामिल किया गया है।यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : 4 ओवर में 7 विकेट लेकर इस गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड-देखें वीडियोटीम की तेज गेंदबाजी की कमान ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, नील वैगनर और कॉलिन डी ग्रैंडहोम के हाथों में होगी। साथ ही बीजे वालिंग को टीम में विकेट कीपर के रूप में शामिल किया गया है।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।