IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले दिग्गज की चमकी किस्मत, अहम टूर्नामेंट के लिए किया गया साइन; बने इस टीम का हिस्सा

New Zealand v Australia - ICC Men
New Zealand v Australia - ICC Men's T20 World Cup Final 2021 - Source: Getty

London Spirits signs Kane Williamson: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन इन दिनों पाकिस्तान में हैं, जहां उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए मौजूद है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत के दो दिन पहले विलियमसन को एक गुड न्यूज मिली है और उन्हें इंग्लैंड में होने वाले द हंड्रेड टूर्नामेंट के अगले सीजन के लिए लंदन स्पिरिट की टीम ने साइन कर लिया है। इस धाकड़ खिलाड़ी को पिछले साल आईपीएल के मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था लेकिन अब द हंड्रेड में यह कीवी बल्लेबाज अपना जलवा दिखाएगा। विलियमसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी के आने से निश्चित रूप से लंदन स्पिरिट टीम को मजबूती मिलेगी।

Ad

द हंड्रेड में सब कुछ काफी नए तरीके से होता है और इसमें 100 गेंदों की ही एक पारी होती है, साथ ही नियम भी काफी अलग हैं। इस टूर्नामेंट में विलियमसन अपने पारंपरिक खेल शैली को 100 गेंदों की प्रतियोगिता की मांगों के अनुसार ढालते हुए दिखाई देंगे। उनकी वर्सेटिलिटी और आवश्यकतानुसार पारी को स्थिर करने या स्कोरिंग दर को तेज़ करने की क्षमता लंदन स्पिरिट के लिए अमूल्य एसेट्स होंगी। इसके अलावा, विलियमसन का शांत स्वभाव और क्रिकेटिंग बुद्धिमत्ता उच्च दबाव की स्थितियों में स्थिरता प्रदान करेगी, यह एक गुण है जिसने उन्हें विश्व स्तर पर सम्मान दिलाया है।

Ad

मिडिलसेक्स के लिए भी खेलते नजर आएंगे केन विलियमसन

केन विलियमसन द हंड्रेड के अलावा इस बार इंग्लैंड में होने वाली काउंटी चैंपियनशिप और टी20 टूर्नामेंट विटालिटी ब्लास्ट में भी खेलते नजर आएंगे। उन्हें मिडिलसेक्स क्लब ने साइन किया है। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले विलियमसन मिडलसेक्स के 14 वाइटालिटी ब्लास्ट ग्रुप मैचों में से दस में उपलब्ध रहेंगे, जबकि वह सीजन के दूसरे भाग में कम से कम पांच काउंटी चैंपियनशिप मुकाबलों में क्लब के लिए खेलने के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। यह धाकड़ बल्लेबाज पहले इंग्लैंड में दो बार काउंटी क्रिकेट खेला है, 2011 और 2012 में ग्लॉस्टरशायर के साथ और 2013 से 2018 के बीच यॉर्कशायर के साथ, हालांकि अब वह मिडलसेक्स में शामिल हो रहे हैं।

केन विलियमसन ने मिडिलसेक्स से जुड़ने को लेकर कहा,

"मैंने अतीत में कुछ काउंटी क्रिकेट खेला है, लेकिन अब कई वर्षों से नहीं खेला, इसलिए जब यह अवसर मिडलसेक्स के साथ आया तो यह वास्तव में एक रोमांचक संभावना थी। मिडलसेक्स के लिए खेलना - एक शानदार क्लब जो समृद्ध विरासत के साथ है - वास्तव में रोमांचक है और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए वास्तव में उत्सुक हूं। लॉर्ड्स में खेलना, जो क्रिकेट का घर है - जो दुनिया के मेरे पसंदीदा मैदानों में से एक है कई अलग-अलग कारणों से - यह भी कुछ ऐसा है जिसका मैं विशेष रूप से इंतजार कर रहा हूं। मिडलसेक्स स्क्वाड में युवाओं और अनुभव का अच्छा संतुलन है, जो शानदार है, और मैं टीम में शामिल होने, स्क्वाड के खिलाड़ियों से मिलने और जहां भी मैं मदद कर सकता हूं, मदद करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications