केन विलियमसन का बड़ा कारनामा, पाकिस्तान के खिलाफ खेली शानदार पारी; तोड़ा दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज का महारिकॉर्ड

India v New Zealand: Semi Final - ICC Men
India v New Zealand: Semi Final - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

Kane Williamson breaks Hashim Amla record: न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में वनडे ट्राई सीरीज में हिस्सा ले रही है, जिसमें उसके अलावा मेजबान पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका भी शामिल है। इस सीरीज की शुरुआत शनिवार से हो गई और पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड को आसान जीत मिली और इसमें उसके बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों की भी अहम भूमिका रही। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और इस दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पीछे कर दिया।

Ad

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने 17वें बल्लेबाज

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरने से पहले केन विलियमसन को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में हाशिम अमला को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 12 रनों की दरकार थी, जो उन्होंने आसानी से पूरे कर लिए। अमला ने टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल को मिलाकर तीनों फॉर्मेट में 349 मैचों की 437 पारियों में 18672 रन बनाए। वहीं विलियमसन के 364 मैचों की 434 पारियों में 18719 रन हो गए हैं। इस तरह कीवी दिग्गज ने पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को पीछे छोड़ने काम किया।

Ad

पाकिस्तान के खिलाफ केन विलियमसन की पारी की बात करें तो उन्होंने शुरुआती झटकों के बाद, अपनी टीम को संभालने का प्रयास किया और मुश्किल में अच्छी बल्लेबाजी की। विलियमसन ने अपने वनडे करियर का 46वां अर्धशतक पूरा किया और 89 गेंदों सात चौकों की मदद से 58 रनों की पारी खेली।

न्यूजीलैंड ने जीत के साथ की ट्राई सीरीज की शुरुआत

गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पाकिस्तान के सामने 330/6 का स्कोर रखा। इसमें ग्लेन फिलिप्स की 74 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी का अहम योगदान रहा, वहीं डैरिल मिचेल ने 81 और केन विलियमसन ने 58 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए फखर जमान के अलावा अन्य कोई खास कमाल नहीं कर पाया और पूरी 48वें ओवर में 252 के स्कोर पर पारी समाप्त हो गई। फखर ने 84 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड को अब अपना अगला मैच 10 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications