Kane Williamson Wants to Steal Virat Kohli this Shot: न्यूजीलैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो विराट कोहली से उनका फ्लिक शॉट चुराना चाहेंगे। इसी के साथ विलियमसन ने ये भी बताया कि वो बचपन में सचिन तेंदुलकर को अपना आइडल मानते थे।
बता दें कि कोहली और विलियमसन पिछले कई सालों से क्रिकेट जगत में सक्रीय हैं। दोनों का अपने-अपने देश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में अहम योगदान रहा है। 2008 में हुआ अंडर-19 वर्ल्ड कप पहला ऐसा बड़ा टूर्नामेंट में था, जब विराट कोहली और केन विलियमसन आमने-सामने थे।
हाल ही में विलियमसन ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में हिस्सा लिया, जिसमें कुछ बच्चों ने उनसे सवाल पूछा कि अगर उन्हें मौका मिले, तो वो कौन से बल्लेबाज से उसका कौन सा शॉट चुराना चाहेंगे। इस पर विलियमसन ने कहा, 'मैं विराट कोहली से उनके फ्लिक शॉट को चुराना चाहूंगा।' इसके बाद जब विलियमसन से उनके बचपन के आइडल के बारे में बताने को कहा गया, तो उन्होंने सचिन तेंदुलकर का नाम लिया।
34 वर्षीय बल्लेबाज से इस दौरान एक बेहद ही दिलचस्प सवाल पूछा गया। बच्चों ने उनसे पूछा कि 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल के अंतिम ओवरों में उनके दिमाग में क्या चल रहा था? इस पर विलियमसन ने कहा,
"ऐसा अक्सर नहीं होता, लेकिन ऐसी चीजें हमने पहले भी देखी हैं। वर्ल्ड कप का फाइनल टूर्नामेंट का सबसे मुश्किल हिस्सा था और जो काफी लम्बा चला था। जो हुआ था वो काफी निराशाजनक था, लेकिन इसमें किसी की गलती नहीं थी। यह उन पलों में से एक था, जिस पर हमारा कंट्रोल नहीं था, इस पल की याद हर समय आती रहती है।"
IPL 2025 में केन विलियमसन रहे थे अनसोल्ड
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन आईपीएल के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में खरीदार नहीं मिला था। इसी वजह से विलियमसन आईपीएल के मौजूदा सीजन में नजर नहीं आ रहे। विलियमसन आईपीएल के पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा थे और सिर्फ दो मैच खेले थे।