Kapil Dev ने दीप्ति शर्मा के रनआउट को लेकर रखी अपनी राय, दिया अहम सुझाव 

शार्लेट डीन को रन आउट करने हुए दीप्ति शर्मा
शार्लेट डीन को रन आउट करने हुए दीप्ति शर्मा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket team) की गेंदबाज दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) का महिला बल्‍लेबाज शार्लेट डीन (Charlotte Dean) को रन आउट करने का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में दीप्ति ने अपने ओवर में शार्लेट डीन को नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट कर दिया था। इसके बाद से ही बयानबाजी जारी है। एक तरफ जहां इंग्लैंड के सपोर्टर इसे गलत बता रहे हैं, तो वहीं भारतीय सपोर्टर इसे पूरी तरह से सही करार दे रहे हैं। इस मामले में अब पूर्व भारतीय कप्तान और खुद मांकड़ कर चुके दिग्गज कपिल देव ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Ad

कपिल देव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मामले से जुड़ी एक स्टोरी डाली है। इस स्टोरी में उन्होंने लिखा,

ऐसी परिस्थिति में मुझे लगता है कि हर बार बहस करने की बजाय एक आसान सा नियम होना चाहिए। बल्लेबाज को रन नहीं मिलना चाहिए। इसे शॉर्ट रन करार देना चाहिए। मुझे लगता है यह बेहतर समाधान है।
Source: Kapil Dev Instagram story
Source: Kapil Dev Instagram story

बता दें, भारतीय सपोर्टर्स का कहना है कि दीप्ति ने बिल्कुल सही किया और यह क्रिकेट के नियमों के अंदर ही है। ऐसे में कपिल देव का कहना कि बल्लेबाज को रन नहीं दिया जाना चाहिए। ऐसे में देखना होगा कि उनका सुझाव लोगों को रास आता है या नहीं। इस मामले में वीरेंदर सहवाग से लेकर आर अश्विन तक, कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी राय दी है।

बता दें, भारत के खिलाफ आखिरी मैच में इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी और उनका स्कोर 153 रन था और मैदान पर आखिरी जोड़ी मौजूद थी। ऐसा लग रहा था कि यह जोड़ी मैच को अपने पक्ष में कर लेगी। लेकिन दीप्ति ने अपने ओवर में नॉन स्ट्राइकर छोर पर शार्लोट डीन को रन आउट कर दिया। दीप्ति के गेंद फेंकने से पहले ही शार्लोट अपनी क्रीज से आगे निकल गई थीं। इस तरह से भारत ने यह मैच 16 रनों से अपने नाम कर लिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications