पूर्व भारतीय कप्तान और देश को 1983 में वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव को हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। कपिल देव की एंजियोप्लास्टी की गई और अब उनकी स्थिति ठीक बताई गई है। कपिल देव को माइनर हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने कपिल देव की स्थिति अब ठीक बताई है।कपिल देव को हार्ट अटैक आने के कुछ देर बाद ही एंजियोप्लास्टी कर दी गई। रक्त वाहिनी में ब्लॉकेज खोलने के लिए यह उपचार किया जाता है। कपिल देव के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनने के बाद क्रिकेट जगत ने उनके जल्दी ही ठीक होने की दुआ मांगी। फैन्स ने भी कपिल देव के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। यह खबर सभी के लिए थोड़ी हैरान करने वाली जरुर थी।कपिल देव इस समय कमेंट्री में नहीं हैंक्रिकेट से संन्यास के बाद कपिल देव ने कमेंट्री का रुख किया और वहां भी लोगों का दिल जीता। पिछले कुछ समय से वह कमेंट्री में नहीं दिखते। मौजूदा आईपीएल में भी कपिल देव को कमेंट्री करते हुए नहीं देखा गया। फैन्स उनकी कमेंट्री काफी मिस करते हैं।कपिल देव के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आने के बाद सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, हरभजन, सिंह गौतम गंभीर से लेकर विराट कोहली, सुरेश रैना आदि खिलाड़ियों ट्वीट करते हुए उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।Dear paji @therealkapildev ! Praying for your speedy recovery! Get well soon please 🙏 after cricket I still need some golfing 🏌️‍♂️ lessons 👊🏽 #legend— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) October 23, 2020भारतीय टीम को सबसे पहले वर्ल्ड कप में जीत दिलाने का श्रेय कपिल देव को ही जाता है। उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान थे। उस समय कपिल देव की टीम अंडरडॉग थी लेकिन वेस्टइंडीज की उस जमाने की दिग्गज टीम को वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कपिल देव एक हीरो की तरह देखे जाने लगे।Get well soon Kapil Paaji. Wishing you a speedy recovery @therealkapildev— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 23, 2020