Kapil Dev Statement on Hardik Pandya: पिछले कुछ समय से लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है। पिछले साल भारत ने टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था और कुछ दिनों पहले चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के साथ वनडे फॉर्मेट में भी अपने दबदबे को कायम रखा। लेकिन इस बीच टीम के लिए एक चिंता का विषय रोहित शर्मा हैं, जो अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और वह टी20 फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में सबसे अहम सवाल ये है कि उनके जाने के बाद वनडे में टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा।
टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की अगुवाई सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। हालांकि, उम्मीद की जा रही थी कि रोहित के बाद हार्दिक के कन्धों पर ये जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुभमन गिल भारत के उपकप्तान थे। हालांकि, भारत के पूर्व चैंपियन कप्तान कपिल देव को लगता है कि वनडे और टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या को करनी चाहिए। उन्होंने पांडया का पूरी तरह से सपोर्ट किया।
कपिल देव ने कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या का किया सपोर्ट
मायेखेल को दिए इंटरव्यू में कपिल ने कहा, 'मेरे लिए हार्दिक पांड्या मेरे व्हाइट बॉल फॉर्मेट के कप्तान हैं। इस पद के लिए कई दावेदार हैं, लेकिन पांड्या मेरी पसंद हैं।' उनका मानना है कि पांड्या एक युवा खिलाड़ी हैं और अगले आईसीसी इवेंट में उनके अराउंड टीम बनाई जा सकती है। इसी के साथ कपिल देव चाहते हैं कि पांड्या टेस्ट क्रिकेट भी खेलें। अगर वो ऐसा कर रहे होते, तो भारत को कई कप्तान चुनने की जरूरत नहीं होती।
दाएं हाथ के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं और उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। MI ने अब तक चार में से सिर्फ 1 मुकाबला जीता है। अपनी कप्तानी की वजह से पांड्या एक बार फिर से टारगेट हो रहे हैं। पिछले सीजन में भी उनकी लीडरशिप में टीम का परफॉरमेंस काफी खराब रहा था और वे प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाए थे।