आप ड्राइवर रख सकते हैं...ऋषभ पंत के कार हादसे को लेकर कपिल देव ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
ऋषभ पंत का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है
ऋषभ पंत का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के वर्ल्ड कप विजेता पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कार हादसे में चोटिल होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पंत को खुद कार चलाने की जरूरत नहीं है वो इतने सक्षम हैं कि एक ड्राइवर रख सकते हैं। कपिल देव के मुताबिक पंत को खुद जिम्मेदारी समझनी होगी और अपना ध्यान खुद रखना होगा।

Ad

दरअसल ऋषभ पंत का रुड़की से पहले एक भयानक रोड एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत में फैंस और पूर्व खिलाड़ियों में खलबली मच गई थी। इस वक्त देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है। पंत की कार एक डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी और उसमें आग भी लग गई थी। हालांकि पंत पहले ही विंडस्क्रीन तोड़कर बाहर निकल आए थे और उसके बाद एक बस ड्राइवर और कंडक्टर ने आकर उनको बचाया।

ऋषभ पंत को खुद ड्राइव करने की जरूरत नहीं है - कपिल देव

पंत को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और इसी कड़ी में कपिल देव ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है और ऋषभ पंत को अहम सलाह दी है। एबीपी न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'आपके पास एक शानदार दिखने वाली कार है जिसकी स्पीड काफी जबरदस्त है लेकिन आपको सावधान भी रहना होगा। आप इतने सक्षम हैं कि आसानी से ड्राइवर रख सकते हैं। आपको अकेले गाड़ी चलाने की जरूरत नहीं है। मैं समझता हूं कि ड्राइव करना किसी-किसी का शौक होता है। इस उम्र में ये सब होना स्वभाविक है लेकिन आपको अपनी जिम्मेदारी भी समझनी चाहिए। केवल आप ही खुद का ख्याल रख सकते हैं। आपको अपने लिए खुद फैसला करना होगा।'

कपिल देव ने खुद के साथ हुए एक हादसे को भी याद किया। उन्होंने कहा 'जब मैं क्रिकेट में नया-नया आ रहा था। मेरा बाइक से एक्सीडेंट हो गया था और उस दिन के बाद से मेरे भाई ने मुझे कभी भी मोटरबाइक को छूने नहीं दिया। भगवान का शुक्र है कि ऋषभ पंत सुरक्षित हैं।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications