कपिल देव ने निकाली दाऊद इब्राहिम की हेकड़ी, दिखाया था ड्रेसिंग रूम से बाहर का रास्ता

dawood ibrahim entered indian dressing room sharjah 1987 kapil asked him to get out
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Photo Credit: X/@ocjain4, @LucknowIPL)

Kapil Dev Asked Don Dawood Ibrahim To Leave Indian Dressing Room : क्रिकेट से लेकर सिनेमा जगत तक पूर्व में मुंबई अंडरवर्ल्ड का खासा दबदबा बताया जाता है। हालांकि, वर्तमान में स्थितियां बेहद सामान्य हैं, लेकिन 80 या 90 के दशक में हालात ठीक इसके विपरीत थे। ऐसे में 1986-87 के दौरान का भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ा एक किस्सा बेहद प्रचलित है, जब शारजाह में तत्कालीन भारतीय कप्तान कपिल देव और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का आमना-सामना हुआ था। इस पूरे वाकये की पुष्टि पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने की थी, जो भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा थे।

Ad

दिलीप वेंगसरकर की मानें तो 1986-87 में डॉन दाऊद इब्राहिम ने मशहूर भारतीय अभिनेता महमूद के साथ ड्रेसिंग रूम में एंट्री की थी। इस दौरान महमूद ने दाऊद को एक बिजनेसमैन के रूप में खिलाड़ियों से परिचित कराया था, लेकिन वह दाऊद को देखते ही पहचान गए थे। उस दौरान कपिल देव ड्रेसिंग रूम में नहीं थे, वह अगले दिन पाकिस्तान के खिलाफ आयोजित होने वाले मैच को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए गए हुए थे। इस वाकये को लेकर दिलीप ने कहा,

"कोई भी दाऊद को पहचान नहीं पाया, लेकिन मैंने पहले से ही उसकी तस्वीरें देख रखी थीं। इसलिए मैं उसे देखते ही पहचान गया। दाऊद ने टीम के सभी खिलाड़ियों को तोहफे की पेशकश की। उसने कहा कि अगर हमने कल पाकिस्तान को हरा दिया तो वह सभी खिलाड़ियों को कार गिफ्ट करेगा।"

कपिल देव ने दिखाया दाऊद इब्राहिम को बाहर का रास्ता

खिलाड़ियों से बात करने और उनको तोहफे की पेशकश करने के दौरान दाऊद इब्राहिम कुछ देर तक ड्रेसिंग रूम में रहा। तभी प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म कर कप्तान कपिल देव भी आ गए। उन्होंने फौरन ही दाऊद को बाहर जाने के लिए कह दिया। इस दौरान कपिल ने बगैर किसी बातचीत के वक्त बर्बाद ना करते हुए दाऊद को "चल बाहर चल" कह दिया था। 1983 वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी भारतीय टीम उस दौरान विश्व क्रिकेट में बेहतर स्थान पर थी। बता दें कि दाऊद इब्राहिम से जुड़े इस वाकये के दौरान जारी भारत-पाकिस्तान सीरीज में ही जावेद मियांदाद ने चेतन शर्मा के ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications