Pakistan Super League T20 Dream11 Tips: PSL 2025 में 21 अप्रैल को 11वें मैच में कराची किंग्स का सामना पेशावर जाल्मी (KAR vs PES) के खिलाफ कराची में होगा। पेशावर जाल्मी ने अभी तक 3 मैच में 1 जीत हासिल की है, वहीं कराची किंग्स ने 4 मैच में अभी तक 2 जीत हासिल की है।कराची किंग्स को पिछले मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने हराया था, वहीं पेशावर जाल्मी ने अपने पिछले मैच में मुल्तान सुल्तांस को 120 रन से बुरी तरह हराकर पहली जीत दर्ज की थी।KAR vs PES के बीच PSL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XIKarachi Kingsडेविड वॉर्नर (कप्तान), टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स विंस, साद बेग, इरफ़ान खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद नबी, आमिर जमाल, हसन अली, अब्बास अफरीदी, मीर हमज़ाPeshawar Zalmiबाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), टॉम कोहलर-कैडमोर, सैम अयूब, हुसैन तलत, मिचेल ओवेन, अब्दुल समद, अल्ज़ारी जोसेफ, आरिफ़ याकूब, सुफियान मुक़ीम, अली रज़ामैच डिटेलमैच - Karachi Kings vs Peshawar Zalmi, PSL 2025तारीख - 21 अप्रैल 2025, 8.30 PM ISTस्थान - National Stadium, Karachiपिच रिपोर्टकराची में पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहेगी और ओस के कारण यहाँ गेंदबाजों को शायद ही कोई मदद मिले। टॉस जीतकर दोनों टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है और पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 200 से ऊपर के स्कोर पर रहेगी।KAR vs PES के बीच PSL 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: टिम साइफर्ट, मोहम्मद हारिस, सैम अयूब, जेम्स विंस, मोहम्मद नबी, खुशदिल शाह, हुसैन तलत, मिचेल ओवेन, हसन अली, अल्ज़ारी जोसेफ, अब्बास अफरीदीकप्तान - सैम अयूब, उपकप्तान - खुशदिल शाहDream11 Fantasy Suggestion #2: टिम साइफर्ट, मोहम्मद हारिस, सैम अयूब, जेम्स विंस, बाबर आज़म, डेविड वॉर्नर, खुशदिल शाह, हुसैन तलत, मिचेल ओवेन, हसन अली, अब्बास अफरीदीकप्तान - जेम्स विंस, उपकप्तान - हसन अली