बाबर आजम को कराची किंग्स टीम से क्यों किया गया था बाहर? PSL 2025 के बीच हुआ बड़ा खुलासा

Babar Azam, PSL, Karachi Kings, PSL 2025
बाबर आजम आउट होने के बाद (Pc: PSL Instagram)

Babar Azam: पाकिस्तान में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन हो रहा है, जिसमें बाबर आजम भी पेशावर जाल्मी की टीम का हिस्सा हैं। 2023 में इस टीम का हिस्सा बनने से पहले बाबर आजम 6 सीजन तक कराची किंग्स की टीम का हिस्सा थे। लेकिन पीएसएल 2023 के आगाज से पहले कराची ने बाबर को रिलीज करके सभी को चौंका दिया था। अब कराची किंग्स टीम के मालिक सलमान इकबाल ने उन्हें टीम से बाहर करने की वजह बताई है।

Ad

सलमान इकबाल ने गुरुवार को खुलासा करते हुए बताया कि बाबर अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर सहमत नहीं थे। इसी वजह से उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि मैंने और कोच मिकी आर्थर ने बाबर से नंबर तीन पर खेलने का अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने इस पोजीशन पर खेलने से मना कर दिया था। इसी वजह से हमें उन्हें रिलीज करने का फैसला लेना पड़ा। मैनेजमेंट ने सीजन की शुरुआत से पहले पूरी टीम को बदलने का निर्णय लिया था और इसी वजह से इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को जाने दिया था।

कराची किंग्स के लिए खेलते हुए बाबर आजम का रिकॉर्ड

दाएं हाथ के दिग्गज बाबर आजम ने पहली बार 2017 में कराची किंग्स का हिस्सा बने थे और आखिरी सीजन 2022 में खेला था। इस दौरान उन्होंने 66 मैचों में 43.60 की औसत से 2398 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 23 अर्धशतक निकले थे और 90* उनका उच्चतम स्कोर रहा।

Ad

बाबर के पीएसएल में ओवरऑल आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने अब तक खेले 92 मैचों में 44 से ऊपर की औसत से 3505 रन बनाए। इसमें 2 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं।

गौरतलब हो कि बाबर आजम पिछले लम्बे समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इसकी वजह से उनकी काफी ज्यादा आलोचना भी हो रही है। PSL 2025 में अब तक खेले दो मुकाबलों में बाबर ने सिर्फ 1 रन बनाया है। बाबर की टीम टूर्नामेंट में अब अपना अगला मुकाबला 19 अप्रैल को मुल्तान सुल्तांस के विरुद्ध खेलने उतरेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications