पाकिस्‍तान सुपर लीग में बड़ा बदलाव, बदल गई बाबर आजम और शोएब मलिक जैसे दिग्‍गजों की टीमें

New Zealand v Pakistan - Tri-Series: 2nd T20
बाबर आजम आगामी पीएसएल में कराची किंग्‍स का प्रतिनिधित्‍व करते हुए नजर आएंगे

पाकिस्‍तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के आगामी सीजन से पहले कई बदलाव देखने को मिले हैं। कराची किंग्‍स (Karachi Kings) ने अपने कप्‍तान बाबर आजम (Babar Azam) को पेशावर जल्‍मी (Peshawar Zalmi) में ट्रेड किया और बदले में हैदर अली (Haider Ali) व शोएब मलिक (Shoaib Malik) को हासिल किया है। क्वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) ने भी बाबर आजम को पाने में दिलचस्‍पी दिखाई थी, लेकिन वो डील पक्‍की नहीं कर सके।

Ad

इस समय जल्‍मी के लिए बाबर आजम एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो प्‍लेटिनम श्रेणी में हैं। बदलाव के ड्राफ्ट के सप्‍लीमेंट्री राउंड में बाबर पहले चुने गए खिलाड़ी हैं। इसी प्रकार हैदर अली किंग्‍स के प्‍लेटिनम श्रेणी के खिलाड़ी हैं, वहीं मलिक डायमंड श्रेणी में इमाद वसीम और मोहम्‍मद आमिर से जुड़े।

ट्रेड और रिटेंशन विंडो के दौरान प्रत्‍येक टीम 8 खिलाड़‍ियों को एकत्रित कर सकती है। जल्‍मी एकमात्र टीम है, जिसने सात खिलाड़‍ियों को रिटेन किया।

ड्राफ्ट में फ्रेंचाइजी अपना स्‍क्‍वाड 18 सदस्‍यों तक बढ़ा सकती हैं। तीन खिलाड़‍ियों को प्‍लेटिनम, डायमंड और गोल्‍ड श्रेणी में चुना जा सकता है। पांच खिलाड़‍ियों को सिल्‍वर, दो को उभरते हुए और दो को सप्‍लीमेंट्री श्रेणी में चुना जा सकता है।

पिछले साल की तरह फ्रेंचाइजी के पास राइट टू मैच कार्ड है, जिससे वो किसी खिलाड़ी को चुन सकती है भले ही उसे पहले रिलीज कर दिया हो।

गत चैंपियन लाहौर कलंदर्स ने फखर जमान के अलावा अपने कोर खिलाड़‍ियों को रिटेन किया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक फखर जमान को कलंदर्स अपने ड्राफ्ट के खुलते ही चुनेगी, जो उनके पहले प्‍लेटिनम चयन होंगे। कलंदर्स ने राशिद खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, डेविड वीजे, अब्‍दुल्‍लाह शफीक, हैरी ब्रूक और कामरान गुलाम को रिटेन किया। जमान खान उभरते हुए खिलाड़‍ी के रूप में कलंदर्स का प्रतिनिधित्‍व करना जारी रखेंगे। कलंदर्स ने हालांकि मोहम्‍मद हफीज से अपने रास्‍ते अलग कर लिए हैं।

ग्‍लेडिएटर्स ने अपने कप्‍तान सरफराज अहमद को रिटेन किया है, लेकिन पीसीबी ने उन्‍हें प्‍लेटिनम से गोल्‍ड श्रेणी में डाल दिया है। हालांकि, उन्‍होंने नसीम शाह को रिलीज कर दिया है, जो अब ड्राफ्ट में जाएंगे। ग्‍लेडिएटर्स की प्‍लेटिनम श्रेणी के पहले राउंड में दूसरी बारी हागी। उन्‍होंने सोहेल तनवीर और शाहिद अफरीदी को जाने दिया, जो अब संन्‍यास ले चुके हैं। मोहम्‍मद नवाज उनके प्‍लेटिनम श्रेणी के खिलाड़ी हैं। इफ्तिखार अहमद, जेसन रॉय, मोहम्‍मद हसनैन, नवीन उल हक, उमर अकमल और विल स्‍मीड अन्‍य खिलाड़ी हैं, जिन्‍हें रिटेन किया गया।

मुल्‍तान सुल्‍तांस ने अपने कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान को प्‍लेटिनम श्रेणी में रिटेन किया। टिम डेविड को भी रिटेन किया गया, लेकिन उन्‍हें प्‍लेटिनम से गोल्‍ड श्रेणी में डाला गया। ड्राफ्ट के लिए 493 विदेशी खिलाड़‍ियों ने विभिन्‍न श्रेणियों में अपना नाम दर्ज कराया है। इंग्‍लैंड (140), श्रीलंका (60), अफगानिस्‍तान (43), वेस्‍टइंडीज (38), बांग्‍लादेश (28), दक्षिण अफ्रीका (25), ऑस्‍ट्रेलिया (14), जिंबाब्‍वे (11) और आयरलैंड (9) के खिलाड़‍ियों ने नाम दर्ज कराया।

इनमें से 29 को प्‍लेटिनम जबकि 81 को डायमंड श्रेणी में रखा जाएगा। 2023 पीएसएल सीजन की शुरूआत 9 फरवरी को होगी और फाइनल मैच 19 फरवरी को खेला जाएगा। लाहौर, कराची, रावलपिंडी और मुल्‍तान में मुकाबले आयोजित होंगे।

रिटेन किए गए खिलाड़‍ियों की पूरी लिस्‍ट

इस्‍लामाबाद यूनाइटेड - शादाब खान (प्‍लेटिनम), आसिफ अली (ब्रांड एम्‍बेस्‍डर), मोहम्‍मद वसीम (डायमंड)। आजम खान, फहीम अशरफ और हसन अली (गोल्‍ड), कॉल‍िन मनरो ओर पॉल स्‍टर्लिंग (सिल्‍वर)।

कराची किंग्‍स - हैदर अली (प्‍लेटिनम), इमाद वसीम, मोहम्‍मद आमिर और शोएब मलिक (डायमंड), आमिर यमीन, मीर हमजा और शर्जील खान (सिल्‍वर)। कासिम अकरम (इमर्जिंग)।

लाहौर कलंदर्स - शाहीन अफरीदी और राशिद खान (प्‍लेटिनम)। हारिस रउफ (ब्रांड एम्‍बेस्‍डर), डेविड वीजे (डायमंड)। अब्‍दुल्‍लाह शफीक (गोल्‍ड)। कामरान गुलाम और हैरी ब्रूक (सिल्‍वर)। जमान खान (इमर्जिंग)।

मुल्‍तान सुल्‍तांस - मोहम्‍मद रिजवान (प्‍लेटिनम)। खुशदिल शाह, राइली रूसो और शान मसूद (डायमंड)। शाहनवाज दहानी (ब्रांड एम्‍बेस्‍डर) और टिम डेविड (गोल्‍ड)। अब्‍बास अफरीदी और इहसानउल्‍लाह (इमर्जिंग)।

पेशावर जल्‍मी - बाबर आजम (प्‍लेटिनम), शेरफेन रदरफोर्ड और वहाब रियाज (डायमंड), मोहम्‍मद हारिस (गोल्‍ड), आमिर जमाल (ब्रांड एम्‍बेस्‍डर), सलमान इर्शाद और टॉम कोहलर कैडमोर (सिल्‍वर)।

क्वेटा ग्‍लेडिएटर्स - मोहम्‍मद नवाज (प्‍लेटिनम), इफ्तिखार अहमद और जेसन रॉय (गोल्‍ड), मोहम्‍मद हसनैन और सरफराज अहमद (गोल्‍ड), नवीन उल हक, उमर अकमल (मेंटर) और विली स्‍मीड (सिल्‍वर)।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications