एशियन गेम्स के लिए चुनी गई भारतीय टीम को कर्नाटक ने बुरी तरह हराया, मनीष पांडे ने खेली जबरदस्त पारी

New Zealand v India - T20: Game 4
मनीष पांडे ने काफी बेहतरीन पारी खेली

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। उन्हें अपने वॉर्म-अप मैच में कर्नाटक की टीम से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए एशियन गेम्स की टीम सिर्फ 133 रन पर ही सिमट गई। जवाब में कर्नाटक ने इस टार्गेट को 20 ओवर से पहले ही हासिल कर लिया। कर्नाटक के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

Ad

एशियन गेम्स के लिए चुनी गई भारतीय टीम की अगर बात करें तो इसमें यशस्वी जायसवाल, प्रभसिमरण सिंह, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, राहुल त्रिपाठी, अर्शदीप सिंह और शिवम मावी जैसे खिलाड़ी चुने गए हैं। कुल मिलाकर आईपीएल के युवा स्टार्स को मिलाकर ये टीम बनाई गई है लेकिन कर्नाटक के डोमेस्टिक प्लेयर्स के खिलाफ इन्हें हार का सामना करना पड़ा।

यशस्वी जायसवाल बड़ी पारी में खेलने में रहे नाकाम

कर्नाटक की तरफ से वी कौशिक ने सिर्फ 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं मनोज भांडागे ने सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट लिए। लेफ्ट ऑर्म स्पिनर शुभांग हेगड़े ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसी वजह से भारतीय टीम सिर्फ 133 रन ही बना पाई। भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 31 रनों की पारी खेली लेकिन वो इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। इसके अलावा प्रभसिमरण सिंह ने भी शानदार 49 रन बनाए। हालांकि बाकी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

कर्नाटक की तरफ से बल्लेबाजी में दिग्गज खिलाड़ी मनीष पांडे ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने नाबाद 52 रन बनाए और अपनी टीम को 19.1 ओवर में जीत दिला दी। एशियन गेम्स से पहले भारतीय टीम को मिली ये हार चिंताजनक है। हालांकि अभी वॉशिंगटन सुंदर और ऋतुराज गायकवाड़ टीम में नहीं थे। ये खिलाड़ी भी बाद में जुड़ेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications