चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में जगह ना मिलने से दुखी नहीं हैं करुण नायर, इस चीज को बताया अपना सपना 

Australia A v India A - Source: Getty
Australia A v India A - Source: Getty

Karun Nair dream of play test cricket again: करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से एक बार फिर खुद को टीम इंडिया के लिए चुने जाने की रेस में शामिल कर लिया है। उनका नाम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी चर्चा में था लेकिन वह जगह बनाने से चूक गए। इसके बाद, सोशल मीडिया पर काफी सारे क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस को चयन समिति का यह फैसला पसंद नहीं आया था। हालांकि, अब नायर ने खुद ही कह दिया है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में खुद के चुने जाने की उम्मीद नहीं कर रहे थे और उनका सपना भारत के लिए फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलना है।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जब स्क्वाड की घोषणा की गई थी तब मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा था कि करुण नायर योजनाओं में थे लेकिन हम सिर्फ 15 को ही चुन सकते हैं। इस खिलाड़ी ने अभी तक भारत के लिए 6 टेस्ट और 2 वनडे खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम तिहरा शतक भी है। हालांकि, इसके बावजूद उनका करियर ऊंचाई पर नहीं जा पाया लेकिन अब वह फिर से रेड बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए खेलने का सपना देख रहे हैं।

करुण नायर ने चैंपियंस ट्रॉफी में ना चुने जाने को लेकर क्या कहा?

विदर्भ के इस बल्लेबाज ने स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए कहा:

"ईमानदारी से कहूं तो टूर्नामेंट से पहले मैं इसके बारे में नहीं सोच रहा था। कम से कम मुझे यह काफी दूर लगा। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, आपके सपने हैं, आपके पास विचार हैं, आप चीजों को हासिल करना चाहते हैं। लेकिन आप यह नहीं सोच रहे हैं कि मैं इसे बनाने जा रहा हूं। आप सोचते हैं कि मैं इसे बनाना चाहता हूं। लेकिन क्या यह वास्तव में होगा हमेशा आपके सिर में एक प्रश्न चिह्न है।"

टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना अभी भी देख रहे हैं करुण नायर

करुण नायर ने आगे बात करते हुए कहा:

"मेरा अभी भी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना है। मैंने कई इंटरव्यू में यह बात कही है। तो काफी ईमानदारी से, मेरे दिमाग में केवल यही बात थी। मैं यह भी नहीं सोच रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी टीम के लिए मेरा नाम लिया जाएगा या मेरे नाम पर विचार किया जाएगा, इसलिए मैं इसके लिए वास्तव में आभारी हूं।"

आपको बता दें कि करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी में आठ पारियों में 389.50 की औसत से रिकॉर्ड तोड़ 779 रन बनाने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा। वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे। चयनकर्ताओं और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का ध्यान भी अपनी तरफ खींचा। अब देखना होगा कि जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें भारतीय टीम के टेस्ट स्क्वाड में चुना जाता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications