Karun Nair cried after being dropped from Manchester Test: करुण नायर की कहानी भारतीय टेस्ट टीम में समाप्त होती दिख रही है। इस बल्लेबाज को लगभग आठ साल बाद टीम इंडिया में दोबारा चुना गया था लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इसी वजह से 23 जुलाई को शुरू हुए मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग 11 से दाएं हाथ के बल्लेबाज को ड्रॉप कर दिया गया। भारत ने साई सुदर्शन को मौका दिया है, जिन्होंने लीड्स में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी लेकिन फिर अगले दो मैच से बाहर रहे। सुदर्शन ने मौके का फायदा उठाया और अर्धशतक भी जड़ दिया। ऐसे में अब लगता नहीं कि करुण को सीरीज में दोबारा मौका मिलेगा और उनका टेस्ट करियर भी सवालों के घेरे में आ गया है।इस बीच मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें करुण नायर और केएल राहुल नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर में भावुक करुण नायर की आंखों में आंसू देखे जा सकते हैं, जबकि स्टार क्रिकेटर और बचपन के दोस्त केएल राहुल उन्हें सांत्वना देते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में प्रतीत होता है कि करुण भी खुद से निराश हैं और उन्हें भी अंदाजा हो गया है कि अब शायद टीम इंडिया में उन्हें दोबारा खेलने का मौका न मिले।इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट में कैसा रहा करुण नायर का प्रदर्शनघरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले करुण नायर ने साल 2022 में एक ट्वीट किया था कि डियर क्रिकेट, मुझे फिर एक मौका दो। करुण को यह मौका 2025 में मिला और उनको इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया। हालांकि, नायर की वापसी निराशाजनक रही। हेडिंग्ले में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में वह शून्य पर आउट हो गए और दूसरी पारी में सिर्फ 20 रन बना पाए। उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए टीम में बरकरार रखा गया, जहां उन्होंने 31 और 26 रन बनाए। तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में 40 रनों की पारी खेलकर अपनी फॉर्म की झलक दिखाई, लेकिन दूसरी पारी में सिर्फ 14 रन ही बना पाए। इस तरह करुण ने छह पारियों में 21.83 की साधारण औसत से 131 रन ही बना पाए।