करुण नायर ने अंग्रेजों को दिखाया आईना, अपनी Game Spirit से जीता दिल; क्रिस वोक्स की इंजरी से जुड़ा था मामला

IND vs ENG, Karun Nair  Spirit of Cricket, Chris Woakes Injury, Oval Test
करुण नायर और क्रिस वोक्स (Photo Credit: Getty)

Karun Nair Denied 4th Run Due To Chris Woakes Injury: ओवल में इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच में टक्कर हो रही है। इस मैच में भारत के लिए जीत जरूरी है, क्योंकि इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। ऐसे में सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। पांचवें टेस्ट का पहला दिन बारिश के कारण प्रभावित रहा लेकिन आखिरी सेशन करुण नायर के नाम रहा। करुण ने कुछ खूबसूरत शॉट खेले और मुश्किल समय में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा, जो लगभग 9 साल बाद आया। करुण ने ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से, बल्कि खेल भावना से भी दिल जीता जो उन्होंने क्रिस वोक्स की इंजरी के दौरान दिखाई।

Ad

क्रिस वोक्स के चोटिल होने पर करुण नायर का दिल जीतने वाला जेस्चर

दरअसल, भारत की पारी के 57वें ओवर की पांचवीं गेंद पर करुण नायर ने सामने की तरफ शॉट खेला। ऐसे में गेंद को पकड़ने के लिए मिड ऑफ पर मौजूद क्रिस वॉक्स भागे। वोक्स ने चेज करते हुए लॉन्ग ऑफ पर डाइव लगाकर बाउंड्री बचा ली लेकिन इस दौरान उन्होंने अपना कंधा चोटिल कर लिया। वोक्स काफी दर्द में नजर आ रहे थे और उन्होंने तुरंत अपना कंधा पकड़ लिया। ऐसे में दौड़कर तीन रन पूरे कर चुके करुण ने चौथा रन लेने से मना कर दिया, क्योंकि वोक्स चोटिल हो गए थे। इसी वजह से नायर की खेल भावना की हर कोई तारीफ कर रहा है। इस सीरीज में इंग्लैंड ने जहां कई मौकों पर खेल भावना नहीं दिखाई लेकिन करुण ने अब उन्हें आईना दिखा दिया है।

Ad

ओवल में मिले मौके का करुण नायर ने उठाया फायदा

इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट में करुण नायर के बल्ले से एक भी पचास नहीं आया था और उन्हें चौथे मैच से ड्रॉप भी कर दिया गया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि शायद अब उनका करियर खत्म हो गया है लेकिन ओवल में उन्हें एक और लाइफलाइन मिली। भारत ने एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाना उचित समझा और करुण ने मिले मौका का पूरा फायदा उठाया।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मुश्किल समय में अच्छी बल्लेबाजी की और 98 गेंदों में सात चौके की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद लौटे। दूसरे दिन करुण से अपनी इस पारी को शतक में बदलने की उम्मीद रहेगी, वहीं भारतीय खेमा भी चाहेगा कि नायर बड़ी पारी खेलें ताकि भारत बड़ा स्कोर बना सके। स्टंप्स के समय तक टीम इंडिया ने 64 ओवर में 204/6 का स्कोर बना लिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications