Fans Reacts on Karun Nair Performance: ओवल टेस्ट की पहली पारी में फिफ्टी लगाने वाले करुण नायर दूसरी इनिंग में फ्लॉप साबित हुए। वह सिर्फ 17 रन बनाकर चलते बने। नायर ने अपना विकेट उसी अंदाज में गंवाया, जैसे उन्होंने सीरीज की पिछली ज्यादातर पारियों में गंवाया था। नायर ने गस एटकिंसन की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को खेलना चाहा और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर की तरफ हवा में गई। जेमी स्मिथ ने कोई गलती नहीं की और कैच लपक लिया। नायर की इस पारी के समापन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के जोरदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। ज्यादातर फैंस नायर उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की सलाह दे रहे हैं। करुण नायर को लेकर आए रिएक्शंस (हैप्पी रिटायरमेंट करुण नायर।)(करुण नायर तिहरा शतक लगाने के बावजूद 1000 से कम रन बनाकर रिटायर होने वाले एकमात्र बल्लेबाज होंगे।)(करुण नायर: डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो। इस सीरीज के बाद क्रिकेट:)(करुण नायर का भारत के लिए सफेद जर्सी में आखिरी मैच. कृपया क्रिकेट उन्हें और मौके न दे।)(खबर अपडेट हो रही है. .)