करुण नायर का लंबा इंतजार हुआ खत्म, 3146 दिन बाद जड़ा टेस्ट अर्धशतक; भारत को मुश्किल से निकाला 

England v India - 5th Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty
England v India - 5th Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty

Karun Nair Hits Test Fifty After 3146 Days: इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है, क्योंकि लगभग 9 साल बाद करुण नायर ने टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। टेस्ट फॉर्मेट में ये सिर्फ दूसरा मौका है जब उन्होंने पचास से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बल्ले से दूसरे अर्धशतक को देखने के लिए फैंस को 3146 दिनों का इंतजार करना पड़ा है। अपनी इस पारी से नायर ने साबित कर दिया है कि टीम मैनेजमेंट ने पांचवें टेस्ट में उन्हें मौका देकर गलत फैसला नहीं लिया है।

Ad

33 वर्षीय नायर को पहले तीन मैचों में भी मौका मिला था, लेकिन वो 50 रन के आंकड़े को क्रॉस ही नहीं कर पा रहे थे। 6 पारियों में वो सिर्फ 140 रन बना पाए थे, जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हो रही थी। खराब फॉर्म की वजह से नायर को चौथे टेस्ट में बेंच पर भी बैठना पड़ा।

करुण नायर ने 9 साल बाद जड़ी फिफ्टी

लेकिन पांचवें टेस्ट में फिर से नायर को मौका मिला, जिसका वह फायदा उठाते नजर आ रहे हैं। ग्रीन टॉप और मुश्किल हालात में उन्होंने धैर्य दिखाते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा और अपनी दूसरी पारी में दमदार वापसी की।

नायर जब क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए थे, तो 83 के स्कोर पर भारत के तीन विकेट गिर गए थे। इसके बाद 123 के स्कोर 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। ध्रुव जुरेल भी 19 रन बनाकर चलते बने। ऐसे में सारी जिम्मेदारी दाएं हाथ के बल्लेबाज नायर के कंधों पर आ गई। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ साझेदारी बनाई और टीम के स्कोर 200 के पार ले गए हैं।

Ad

ये पहला मौका नहीं है, जब किसी खिलाड़ी ने 9 सालों के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट में फिफ्टी लगाई है। इससे पहले भी कई खिलाड़ियों ने एक दशक से लंबे गेप के बाद टेस्ट में अर्धशतक जमाया है।

टेस्ट क्रिकेट में दो 50+ स्कोर के बीच सबसे लंबा अंतराल:

12 साल 43 दिन – पार्थिव पटेल (2004 से 2016)

11 साल 167 दिन – फवाद आलम (2009 से 2020)

9 साल 289 दिन – रॉबिन पीटरसन (2003 से 2013)

8 साल 227 दिन – करुण नायर (2016 से 2025)

8 साल 109 दिन – एल्टन चिगुंबुरा (2005 से 2013)

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications